
अपडेटेड 18 June 2025 at 18:49 IST
Hair Wash: बारिश में बालों की हेल्थ के लिए हफ्ते में कितनी बार हेयर वॉश जरूरी है?
Hair Wash in Monsoon: बारिश के मौसम में बालों को थोड़ी ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि इस मौसम में नमी, पसीना और गंदगी बालों और स्कैल्प पर जल्दी जम जाती है। मानसून में बालों का ध्यान कैसे रखना चाहिए? कितनी बार हेयर वॉश करना चाहिए? आइए जानते हैं...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बारिश का मौसम अपने साथ नमी, उमस और गंदगी भी लेकर आता है, जो बालों की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है।
Image: Freepik
अगर सही देखभाल न की जाए तो इस सीजन में बाल चिपचिपे, बेजान और कमजोर हो सकते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि मॉनसून में बालों को केयर कैसे की जाए? हफ्ते में कितनी बार बाल धोना सही है?
Advertisement

कई लोगों बालों का चिपचिपापन दूर करने के लिए हर दिन बाल धोने लगते हैं, लेकिन यह सही नहीं है। रोजाना हेयर वॉश से कई परेशानियां हो सकती हैं- जैसे बालों का झड़ना, नैचुरल नमी खत्म होना।
Image: Freepik
ऑयली बालों का बारिश के मौसम में खास ध्यान रखा जाना चाहिए। मॉनसून में तैलीय त्वचा की वजह से गंदगी जल्दी जम जाती है।
Advertisement

अगर आपके बाल ऑयली हैं तो हर दो दिन में बाल धो सकते हैं। बाल धोते समय शैंपू से स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें, जिससे इसपर चिपकी गंदगी साफ हो जाए।

वहीं अगर आपके बाल ड्राई हैं तो बार-बार इन्हें धोने की गलती न करें। ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। साथ ही बाल फ्रिजी भी दिखेंगे।

ड्राई बाल वालों को हफ्ते में दो बार ही अपने हेयर वॉश करना चाहिए। इस दौरान बालों पर माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें।

इसके अलावा सामान्य बाल वालों को बारिश के मौसम में हर तीन दिन में हेयर वॉश करना चाहिए।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 18:48 IST