Advertisement

अपडेटेड 2 June 2025 at 19:27 IST

RCB के लिए दीवानगी में महिला ने रखी अजीब शर्त, 'अगर RCB नहीं जीती तो पति को दे दूंगी तलाक'! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पोस्टर लेकर खड़ी है, उस पर लिखा है, 'अगर RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी'। महिला की RCB को लेकर दीवानगी अलग ही चरम पर है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
RCB-King Kohli Fan Video Viral
RCB-King Kohli Fan Video Viral | Image: dangerous_mona/ Instagram

VIDEO VIRAL: 3 जून 2025 को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा। इस महामुकाबले में दोनों में से कोई भी जीते लेकिन IPL को नया चैंपियन मिलेगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के फैंस के लिए अद्भुत खुशी का मौका है, RCB के फैंस सालों से इस लम्हे का इंतजार कर रहे थे जो उन्हें अब नसीब हुआ है। वहीं पंजाब के फैंस के लिए भी ये लम्हा मामूली नहीं है। पंजाब को फाइनल में खेलते देखना और जीतना फैंस के लिए किसी सपने के साकार होने से कम नहीं होगा। इसी बीच आरसीबी की एक डाईहार्ट फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

'अगर RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी'

दरअसल, स्टेडियम में एक महिला लाल रंग की साड़ी में सज धज कर अपने पति के साथ मैच देख रही है, अचानक वो हाथ पोस्टर लेकर खड़ी हुई जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। महिला अपने हाथ में जो पोस्टर लिया उस पर लिखा था, 'अगर RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी'। महिला जब ये पोस्टर लहरा रही थी तब वहां मौजूद दूसरे दर्शक ने महिला का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो को dangerous_mona नाम के Instagram अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वहीं 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है। खिलाड़ियों को लेकर फैंस की दीवानगी तो पहले बहुत देखी है लेकिन RCB की फैन कुछ अलग ही है, जिसने आरसीबी के न जीतने पर अपने पति से तलाक का पोस्टर लहरा दिया।

इसे भी पढ़ें: सांप के साथ लड़ाई में ज्यादातर नेवला क्यों जीतता है? बीच सड़क पर भिड़ंत का VIDEO VIRAL
 

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 17:38 IST