अपडेटेड 24 December 2025 at 20:52 IST

VIRAL VIDEO: भतीजे की शादी में दुल्हन एश्वर्या की नजर उतारने पहुंचे किन्नर तो क्या हुआ, राकेश रोशन को क्यों आया गुस्सा?

VIRAL VIDEO: ऋतिक रोशन के पिता और फेमस डायरेक्टर राकेश रोशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने भतीजे के शादी में पहुंचे हैं, वहां पर उनकी और किन्नरों के बीच बहस छिड़ गई है।

Follow : Google News Icon  
Rakesh Roshan heatead argument with transgender
Rakesh Roshan heatead argument with transgender | Image: instagram

VIRAL VIDEO: ऋतिक रोशन के पिता और मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।हाल ही में उनके भतीजे एहसान रोशन की शादी के दौरान सामने आए एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जिसमें राकेश रोशन कथित तौर पर किन्नरों से बहस करते नजर आ रहे हैं।

भतीजे एहसान रोशन की शादी में क्या हुआ?

23 दिसंबर को मुंबई में एहसान रोशन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या सिंह के साथ शादी रचाई है। यह शादी पूरी तरह से स्टार स्टडेड रही है, जहां ऋतिक रोशन के डांस वीडियो ने पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है। इसी शादी से जुड़ा एक और वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें राकेश रोशन उनके भाई राजेश रोशन और दूल्हे एहसान रोशन वेन्यू के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान वहां एक किन्नर नए शादीशुदा जोड़े को आशीर्वाद देने की बात कहती सुनाई दे रही हैं। वीडियो में राकेश रोशन काफी परेशान और नाराज दिखाई देते हैं, हालांकि बहस की असली वजह साफ तौर पर समझ नहीं आती।

क्या पैसों को लेकर हुआ विवाद?

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि यह बहस पैसों को लेकर हो सकती है। कई लोगों का मानना है कि शादी में आए किन्नरों द्वारा ज्यादा रकम की मांग की गई होगी, जबकि कुछ लोग इसे पूरी तरह गलत तरीके से पेश किया गया मामला बता रहे हैं। वीडियो अधूरा होने के कारण सच्चाई को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों के बीच कई तरह के सवाल पैदा कर दिए हैं।

सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि करोड़ों कमाने वालों से बड़ी रकम मांगी गई होगी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आशीर्वाद देने और जबरदस्ती पैसे मांगने में फर्क होता है। कुछ लोगों ने राकेश रोशन का समर्थन करते हुए कहा कि बिना पूरी जानकारी के उन्हें दोषी ठहराना गलत है। जहां एक ओर बहस चल रही है, वहीं सोशल मीडिया में इस वीडियो को मजाकिया अंदाज में भी ले रहा है। कुछ यूजर्स ने कृष और जादू का जिक्र करते हुए हल्के-फुल्के कमेंट्स किए हैं। किसी ने लिखा कि ज्यादा बहस हुई तो जादू को बुला लेंगे, तो किसी ने कहा कि आज जादू को बुला ही लेना चाहिए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: हड्डियां में रहता है जोरदार दर्द? अंजीर के सेवन से होगी मजबूत

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 20:52 IST