अपडेटेड 24 December 2025 at 23:58 IST
Anjeer For Bones: हड्डियों में रहता है जोरदार दर्द? अंजीर के सेवन से होगी मजबूत, दूर होगीं कमजोरी; जानें फायदे
Anjeer For Bones: क्या आपकी भी हड्डियों में जोरदार दर्द बना रहता है? तो अपनी डाइट में अंजीर को शामिल कर लें, इससे हड्डिया मजबूत होती हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Anjeer For Bones: आजकल बदलती लाइफस्टाइल और पोषण की कमी होने की वजह से हड्डियों से जुड़ी हुई समस्याएं बहुत कॉमन हो गई हैं। कम उम्र में ही लोगों को जोड़ों में दर्द, कमजोरी और चलने-फिरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आपको भी बार-बार हड्डियों में दर्द रहता है, तो आपको अपने खान-पान में चेंज करने की जरूरत होती है। ऐसे में अंजीर आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन होता है, जिसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
हड्डियों के लिए क्यों फायदेमंद है अंजीर
अंजीर एक ऐसा ड्राई फ्रूट होता है, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें नेचुरल पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाने का काम करते हैं। खासतौर पर हड्डियों की सेहत के लिए अंजीर को काफी असरदार माना जाता है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और विटामिन-के भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये सभी तत्व हड्डियों की मजबूती बढ़ाने और उनकी डेंसिटी को बनाए रखने में मदद करते हैं। जिन लोगों को हड्डियों की कमजोरी, ऑस्टियोपोरोसिस या जोड़ों में दर्द की समस्या है, उनके लिए अंजीर एक नेचुरल सपोर्ट की तरह काम करता है।
अंजीर खाने के फायदे
अंजीर में फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं, जो डाइजेशन को मजबूत करते हैं। जब डाइजेशन अच्छा होता है तो बॉडी को सभी पोषण तत्व अच्छे से मिलते हैं, जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं और वे लंबे समय तक हेल्दी रहती हैं।
अंजीर खाने का सही तरीका
हड्डियों की सेहत के लिए रोजाना 2 से 4 सूखे अंजीर का सेवन किया जा सकता है। आप इन्हें सुबह खाली पेट दूध में भिगोकर खा सकते हैं या फिर दही, ओटमील और स्मूदी में मिलाकर भी ले सकते हैं। दूध के साथ अंजीर खाने से कैल्शियम प्रॉपर तरीके से मिलता है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 December 2025 at 19:06 IST