अपडेटेड 8 January 2025 at 19:57 IST
'बुर्के वाली को बेवकूफ…'; AC चलाने को लेकर जमकर बवाल, कैब ड्राइवर ने बहस होने पर महिला को बीच सड़क ही छोड़ दिया
Uber Driver Video: पुणे की एक महिला ने कैब को लेकर अपना एक भयानक एक्सपीरियंस शेयर किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो चुकी है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Uber Driver Video: महिलाओं के लिए अकेले ट्रैवल करना काफी जोखिम भरा होता है। आजकल कैब भी महिलाओं के लिए सेफ नहीं रहीं। पुणे की एक महिला ने कैब को लेकर अपना एक भयानक एक्सपीरियंस शेयर किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो चुकी है। ये वीडियो खुद उस महिला ने कैब के अंदर बैठकर बनाया था।
दरअसल, ये पूरा विवाद कैब के अंदर AC चलाने को लेकर शुरू हुआ था। इफ्फत शेख नाम की इस महिला ने वीडियो बनाकर दावा किया है कि जब उसने कैब ड्राइवर से AC चलाने को कहा तो उसने ये कहते हुए साफ इनकार कर दिया कि ये सुविधा केवल प्रीमियर राइड्स में मिलती है।
AC को लेकर महिला की कैब ड्राइवर से हुई बहस
इफ्फत शेख द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वो कैब ड्राइवर से पूछती नजर आ रही है कि वो गाड़ी के अंदर एसी क्यों नहीं चला रहा है। उसने फिर ड्राइवर से कैमरे में देखने के लिए कहा। ड्राइवर ने बताया कि उसका नाम अनिल है। उसने महिला से एप में चेक करने को कहा। उसका कहना था कि केवल प्रीमियर कार में ही एसी की सुविधा मिलती है।
महिला ने कहा कि ड्राइवर ने ना केवल एसी चलाने से मना कर दिया, बल्कि बहस होने के बाद उसे बीच सड़क पर ही छोड़कर चला गया। उसने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "तो मैं उबर में बैठी थी, मैंने सेडान बुक कर रखी थी। ड्राइवर ने कहा कि मुझे एसी चाहिए तो प्रीमियर बुक करनी चाहिए थी। मैंने कहा कि मैं पहली बार ट्रैवल नहीं कर रही"।
Advertisement
“बुर्के वाली को बेवकूफ मत समझना…”
उसने आगे कहा- “मैं कई बार उबर में जा चुकी हूं। चाहे आप मिनी बुक करो या सेडान, आपको एसी चाहिए तो वो आपको ये सुविधा देंगे। शेख ने वीडियो के ऊपर लिखा था- बुर्के वाली को बेवकूफ मत समझना”।
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिपब्लिक भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस भी छेड़ दी है। जहां बहुत से लोग कैब ड्राइवर के रवैये और महिलाओं की सेफ्टी को लेकर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उल्टा महिला को ही सुना दिया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 January 2025 at 19:57 IST