अपडेटेड 24 October 2025 at 14:45 IST

प्रीति तुम कहां हो, लौट आओ... सोशल मीडिया पर अचानक एयर होस्टेस को क्यों ढूंढ रहे लोग? 2017 की भावुक कहानी में ट्विस्ट, VIDEO

Viral News: इन दिनों लोग प्रीति नाम की एक एयर होस्टेस को ढूंढ रहे हैं जो 2017 में एयर इंडिया में काम करती थी। आखिर सालों पुरानी ये कहानी अब जाकर क्यों वायरल हो रही है, चलिए जान लेते हैं।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Air India, @addymitzy/instagram

Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ अजीबगरीब वायरल होता रहता है जो तुरंत ही ट्रेंडिंग मुद्दा बन जाता है। इन दिनों लोग प्रीति नाम की एक एयर होस्टेस को ढूंढ रहे हैं जो 2017 में एयर इंडिया में काम करती थी। आखिर सालों पुरानी ये कहानी अब जाकर क्यों वायरल हो रही है, चलिए जान लेते हैं।

दरअसल, अदिति मित्तल नाम की एक कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 2017 की एक पुरानी कहानी सुना रही हैं। उनके पिता का निधन हो गया था जिसकी वजह से वो इमरजेंसी फ्लाइट लेकर लंदन से मुंबई वापस आ रही थीं।

प्रीति ने बांटा कॉमेडियन का दुख

अदिति ने अपने वीडियो में आगे बताया कि कैसे वो काफी उदास थीं और उनके आंसू थम ही नहीं रहे थे। उस एयर इंडिया की फ्लाइट में एक प्रीति नाम की एयर होस्टेस थी जो बिना कुछ मांगे ही अदिति को बेहतर महसूस कराने की कोशिश करने लगीं। कभी वो गर्म पानी दे जाती, तो कभी चाय या नींबू पानी। 

कॉमेडियन ने बताया कि कैसे उन्हें रोता देख प्रीति ने उनसे कहा कि वो उनके साथ अपना दुख साझा कर सकती हैं, इससे उनका दिल हल्का हो जाएगा। उन्होंने आगे अदिति से कहा कि वो जब भी उनके पास से गुजरें, तो उन्हें अपने पिता के बारे में एक मजेदार कहानी सुनाएं। चूंकि अदिति अपने पिता के बारे में बात करने के लिए उत्सुक थीं, तो उन्होंने प्रीति को बताने के लिए एक डायरी में अपने पिता के मजेदार किस्से लिखने शुरू कर दिए।

Advertisement

अदिति ने ये सारे किस्से प्रीति को बताना शुरू कर दिया। कॉमेडियन ने अपने वीडियो में कहा कि कैसे इस एक्टिविटी से उनके दिल को वाकई सुकून और शांति मिली और उन्हें अपने दुख को कम करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि अब उनके पास अपने पिता की मजेदार कहानियों का एक लिखित रिकॉर्ड भी है। वो वीडियो में कहती हैं- ‘प्रीति तुम जहां भी हो, तुम्हारी दिवाली सबसे बढ़िया जाए’।

एयर इंडिया से प्रीति को ढूंढने की गुहार

उन्होंने अपने वीडियो में एयर होस्टेस और पूरे केबिन क्रू की मेहनत और लगन की भी तारीफ की और कहा कि वो ऊंचे आसमान में इतने प्रेशर में कितना काम करते हैं। अदिति ने अपने कैप्शन में लिखा- ‘हमें एयर होस्टेस का कुछ बड़ा नाम रखना चाहिए, जो उनके द्वारा किए गए काम को दर्शाता हो’। 

Advertisement

अब वीडियो देखने के बाद लोगों ने उस प्रीति को तलाशना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा- ‘प्रीति तो मेरे थेरेपिस्ट से बढ़िया है’ तो कोई एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखता है- ‘प्लीज प्रीति को ढूंढ लो’। किसी ने लिखा- ‘प्रीति लौट आओ, हम सबको आपकी जरूरत है’।

ये भी पढ़ेंः दो बूंद जिंदगी की... फेविकोल का जोड़ है टूटेगा नहीं… पीयूष पांडे के वो 5 आइकॉनिक एड्स, जिसने मचाया विज्ञापन की दुनिया में तहलका

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 October 2025 at 14:45 IST