
अपडेटेड 24 October 2025 at 13:10 IST
दो बूंद जिंदगी की... फेविकोल का जोड़ है टूटेगा नहीं… पीयूष पांडे के वो 5 आइकॉनिक एड्स, जिसने मचाया विज्ञापन की दुनिया में तहलका
Famous Ads by Piyush Pandey: भारतीय विज्ञापनों के राजा पीयूष पांडे ने गुरुवार को 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने कैडबरी, फेविकोल, एशियन पेंट्स जैसे कई ब्रांड्स के लिए कई आइकॉनिक एड बनाए हैं जिन्होंने विज्ञापन की दुनिया में तहलका मचा दिया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

एड गुरू पीयूष पांडे का निधन हो गया है। एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा। उनकी सबसे खास बात ये थी कि वो हमेशा प्रोडक्ट्स को लोगों की भावनाओं से जोड़ने की कोशिश करते थे।
Image: IANS
पीयूष पांडे के हर एड और टैगलाइन में ऐसी कहानी होती थी जो आते ही लोगों के दिलों में उतर जाते थे। एक नजर उनके द्वारा बनाए गए आइकॉनिक एड्स पर-
Image: OgilvyAdvertisement

कैडबरी डेयरी मिल्क- ये पांडे का ही दिमाग था कि उन्होंने बच्चों की चॉकलेट को त्योहारों में शामिल कर लिया। पहले उन्होंने ‘कुछ मीठा हो जाए’ टैगलाइन दी। फिर बाद में ‘कुछ खास है जिंदगी में’ कैंपेन बनाया।
Image: youtube

फेविकोल- पांडे के करियर के सबसे पॉपुलर एड्स में से एक है ‘ये फेविकोल का जोड़ है, टूटेगा नहीं’ कैंपेन। इस एड के बाद ग्लू का मतलब हमेशा के लिए फेविकोल हो गया।
Image: youtubeAdvertisement

एमपी टूरिज्म- पांडे ने मध्य प्रदेश के लड़खड़ाते टूरिज्म सेक्टर को फिर से खड़ा किया जब उन्होंने आइकॉनिक ‘हिंदुस्तान का दिल देखो’ एड डिजाइन किया। इस एड को कई अवॉर्ड मिले थे।
Image: youtube
पल्स पोलियो- सरकार देश को एकजुट करने के लिए रास्ता तलाश रही थी जब पांडे ने ‘दो बूंद जिंदगी की’ कैंपेन बनाया। अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ और ऐश्वर्या जैसे सितारों का एड घर-घर जागरूकता फैलाने के काम आया।
Image: youtube
एशियन पेंट्स- 2002 में आए इस एड में दिखाया गया कि कैसे हर घर उसमें रहने वाले परिवारों की पर्सनैलिटी को दर्शाता है। 'हर घर कुछ कहता है' के टैगलाइन के साथ पांडे ने लोगों के सीधा दिल पर वार किया।
Image: youtubePublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 13:10 IST