अपडेटेड 25 September 2025 at 20:07 IST

'हमने आपको जमीन दी और आपने हमें सोना दे दिया, आलू से सोना तो नहीं...', किसान की बात पर PM मोदी ने लगाए ठहाके, VIDEO

PM Modi ने गुरुवार को राजस्थान दौरे के दौरान कुसुम योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। इसी दौरान एक लाभार्थी ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर पीएम मोदी की हंसी छूट गई।

Follow : Google News Icon  
pm narendra modi laugh on aloo se sona comment by PM Kusum Yojana beneficiary in rajasthan
किसान की बात पर PM मोदी ने लगाए ठहाके | Image: Republic

PM Modi Banswara Visit : भारतीय राजनीति में अक्सर ऐसे बयान आते हैं जो सार्वजनिक चर्चा का केंद्र बन जाते हैं और अलग-अलग दलों के बीच तीखी बहस को जन्म देते हैं। ऐसा ही एक बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का था, जिसमें उन्होंने एक सभा में किसानों से संबंधित एक मशीन का जिक्र किया था, जो कथित तौर पर आलू को सोने में बदल सकती थी। उनका ये बयान बहुत वायरल हुआ था। अब फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता संबित पात्रा एक वीडियो शेयर किया है। जिससे राहुल गांधी का वो बयान फिर चर्चा में आ गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के 'पीएम-कुसुम परियोजना' के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इसी दौरान एक लाभार्थी ने कुछ ऐसा कहा जिसपर PM मोदी भी ठहाका लगाकर हंसने लगे और राहुल गांधी के बयान की चर्चा होने लगी, जिसका वीडियो BJP नेता संबित पात्रा ने शेयर किया है।

PM मोदी ने लगाए ठहाके

दरअसल, ये लाभार्थी सोलर प्लांट से होने वाले फायदे और कमाई के बारे में पीएम मोदी को बता रहे थे। लाभार्थी ने कहा कि सोलर प्लांट से उनका सपना साकार हो गया है। पहले हम अन्नदाता के रूप में जाने जाते थे, लेकिन अब ऊर्जादाता भी बन गए हैं। उन्होंने आगे कहा- "हमने आपको जमीन दी और आपने हमें सोना निकालकर दिया। आलू से सोना तो नहीं हुआ, लेकिन आपने हमारी जमीन से सोना जरूर दे दिया।" इसी बात पर PM मोदी और अन्य लाभार्थी ठहाका लगाकर हंसने लगे।

राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी ने एक सार्वजनिक सभा में किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि वे एक ऐसी मशीन स्थापित करेंगे जो आलू को सोने में बदल सकेगी। उनका बयान कुछ इस तरह था- "आलू को एक तरफ डालो और सोना दूसरी तरफ निकालो...।" हालांकि, बाद में यह स्पष्ट हुआ कि राहुल गांधी ने यह कहने की कोशिश की थी कि कुछ लोग किसानों को मूर्ख बनाने के लिए ऐसे वादे कर रहे हैं, और उन्होंने खुद ऐसी मशीन का वादा नहीं किया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें: बदायूं जेल की दीवार कूदकर हुआ था फरार, 7 साल बाद गिरफ्तार हुआ 2 लाख का इनामी सुमित, ब्लॉक प्रमुख को कचहरी में गोलियों से भूना था

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 September 2025 at 20:07 IST