अपडेटेड 9 December 2025 at 20:32 IST

‘धुरंधर’ की पाकिस्तान में भी धूम, टाइटल ट्रैक पर लड़कों ने किया ऐसा धांसू डांस, लूट ली महफिल; VIRAL VIDEO

Viral Video: पाकिस्तान के लाहौर की एक शादी का वीडियो छा गया है, जिसमें कुछ लड़कों को धुरंधर के टाइटल ट्रैक पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देते देखा जा सकता है। इसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि धुरंधर का जादू भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी चल गया है। लोग इसके गानों पर खूब को थिरकने से रोक नहीं पा रहे।

Follow : Google News Icon  
Pakistai Wedding Viral Video
Pakistai Wedding Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' इस वक्त सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। मल्टीस्टारर स्पाई-थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। वैसे इस फिल्म के चर्चे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खूब हो रहे है। एक ओर तो 'धुरंधर' को लेकर पाकिस्तान में सियासी बवाल खड़ा हो गया। दूसरी तरफ पाकिस्तान में आम लोग 'धुरंधर' के गानों पर जमकर थिरक रहे। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान के लाहौर की एक शादी से वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कों को ‘धुरंधर’ के टाइटल ट्रैक पर बेहद जोशीले अंदाज में नाचते देखा जा सकता है। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से शादी में पूरा माहौल बदल दिया।

लड़कों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से बदला माहौल

वायरल वीडियो में दो लड़के को ऑल-ब्लैक ड्रेस में सेंटर स्टेज पर एंट्री करते देखा जा सकता है। जैसे ही धुरंधर फिल्म का टाइटल ट्रैक बजता, वे दोनों हाथ में ग्लास लिए डांस करना शुरू कर देते हैं। थोड़ी देर बाद तीसरे लड़का आता है और तीनों अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से पूरा समा बांध देते हैं। लड़कों की परफॉर्मेंस और एनर्जी लेवल दोनों कमाल की हैं। उनका डांस इतना धमाकेदार है कि पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इंटरनेट पर वायरल हो गया वीडियो

इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को abdullahrafiquee नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो को अबतक ढाई मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किए।

Advertisement

वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने लड़कों की धमाकेदार परफॉर्मेंस की तारीफ की। तो कुछ भारतीय यूजर्स भी इस पर मौज लेते नजर आए। कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि एक ओर तो पाकिस्तान की सरकार इसका विरोध कर रही है। दूसरी ओर वहां के लोग इन्हीं गानों पर झूम रहे हैं।

धुरंधर में छाए अक्षय खन्ना

धुरंधर में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे बड़े सितारों हैं। ‘धुरंधर’ में सभी की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है। खासतौर पर अक्षय खन्ना तो इस फिल्म में छा गए। अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' में रहमान डकैत का किरदार निभाया है। उनका रोल काफी खूंखार विलेन का है जिसमें वो ऐसे रंगे कि बड़े पर्दे पर तहलका ही मचा दिया। फिल्म में एक सीन होता है जिसमें वो एक बहरीनी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। अब यही सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIRAL: देर रात, नशे में फुल टल्ली लड़की ने बुक की रैपिडो, बाइक पर खुद को नहीं संभाल पाई तो ड्राइवर ने... VIDEO

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 20:32 IST