अपडेटेड 9 December 2025 at 19:13 IST

VIRAL: देर रात, नशे में फुल टल्ली लड़की ने बुक की रैपिडो, बाइक पर खुद को नहीं संभाल पाई तो ड्राइवर ने... VIDEO

Viral Video: वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि दिल्ली के मंगोलपुरी में नशे में धुत लड़की रैपिडो बुक करती है। जब राइडर आता है, तो वो इस हालत में भी नहीं होती कि बाइक पर बैठ सके। वो बार-बार गिरने लगती है, तब ड्राइवर उसे संभालता है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: शहरों में आज के समय में लोगों का लाइफस्टाइल काफी बदल चुका है। रात-रातभर पार्टियां करना सामान्य बात हो गई है, लेकिन कई बार लोग मौज-मस्ती के चक्कर में खुद की सेफ्टी ही भूल जाते हैं। इंटरनेट पर दिल्ली की एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो नशे की हालत में धुत नजर आ रही है। वो इस हालत में है कि रैपिडो बाइक पर खुद से बैठ भी नहीं पा रही। इस वायरल वीडियो ने लोगों को लड़की के सेफ्टी के साथ ही आजकल के युवाओं के बदलते लाइफस्टाइल को लेकर चिंता में डाल दिया।

वायरल वीडियो पर लिखे कैप्शन के मुताबिक ये मामला दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की इस कदर नशे में चूर है कि उसके लिए रैपिडो बाइक पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है। वो बार-बार झुककर गिर रही है और इस दौरान ड्राइवर उसे संभालने की कोशिश करता है।

बाइक पर बैठ नहीं पाई लड़की

वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि देर रात कहीं जाने के लिए रैपिडो बाइक बुक की होगी, लेकिन वो लड़की नशे में होती है। नशे में धुत महिला रैपिडो राइडर की सीट के पीछे बैठने की कोशिश करती है, लेकिन ज्यादा ड्रिंक करने की वजह से वो अपने होशों-हवास में नहीं होती। वो बाइक पर ठीक से बैठ ही नहीं पा रही थी और नीचे गिरने लगती है, जिसे रैपिडो राइडर संभालने की कोशिश करता नजर आता है।

फिर ड्राइवर ने किया ये काम

वीडियो में एक शख्स पीछे से रैपिडो ड्राइवर से ये भी कहता नजर आ रहा है, "छोड़ दे भाई, गिरा दे, मत कर इतना।" इसके बाद ड्राइवर को समझ आ गया कि इस हालत में महिला को बाइक पर बैठाना रिस्की होगा। तब उसने लड़की को संभालकर सड़क पर छोड़ दिया। 

इस वीडियो को delhi_boyyss नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर लोगों की अलग-अलग राय देखने मिल रही है। कई लोगों ने रैपिडो राइडर की तारीफ की। तो कुछ यूजर्स यह भी सवाल करते नजर आए कि ऐसी हालत में लोग अकेले सफर क्यों करते हैं?

Advertisement

लोगों के आए ऐसे रिएक्शंस

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मुझे बुरा लग रहा है इस लड़की के लिए कोई फायदा उठा सकता है।" दूसरे ने कहा, "यह हाल है युवाओं का... भारत की नारी।" अन्य यूजर ने कहा, "ड्राइवर के लिए सम्मान।" एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए यह भी कहा, "मुझे पता है उसने गलत किया या शायद ग़लती हुई। लेकिन आखिरकार वो लड़की है और बेहोश है। उसे सुरक्षित घर पहुंचा देना चाहिए।"

यह भी पढ़ें: सर्द रात, होमटाउन पर 2 मिनट के लिए रुकी ट्रेन और बेटी को पिता से मिला सरप्राइज, दिल छू रहा VIRAL हो रहा प्यारा VIDEO
 

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 19:13 IST