अपडेटेड 28 July 2024 at 11:10 IST

ट्रेनर की कमांड पर पहले दी सलामी फिर किया प्लैंक... सर्विस डॉग का क्यूट वीडियो जीत लेगा दिल

इन दिनों एक सर्विस डॉग का वीडियो वायरल हो रहा है, जो यकीनन आपका दिल छू लेगा।

Follow : Google News Icon  
Dog Viral Video
Dog Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: इंस्टाग्राम सोशल मीडिया की दुनिया में रील का 'अड्डा' बन चुका है। यहां एक से बढ़कर एक रील्स देखने को मिलती है। इसी कड़ी में इन दिनों एक सर्विस डॉग का वीडियो वायरल हो रहा है, जो यकीनन आपका दिल छू लेगा।

अगर 'वफादारी' को एक शब्द में परिभाषित करना हो तो कुत्ते से भला और क्या नाम हो सकता है। कुत्ते सबसे वफादार जानवर माने जाते हैं। मालूम हो कि उनसे जुड़ी क्लिप्स भी काफी पसंद की जाती है। ऐसे में एक सर्विस डॉग का अपने ट्रेनर की कमांड फॉलो करते एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपके चेहरे पर मुस्कुराहट खिल उठेगी। पहले आप भी ये वीडियो देख लीजिए...

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत सलामी के साथ होती है फिर प्लैंक... और उसके बाद सर्विस डॉग ट्रेनर की हर कमांड को मानता चला जाता है। मासूमियत के साथ डॉगी का कमांड मानना हर किसी को पसंद आ रहा है। वीडियो में पीछे एक गाना भी बज रहा है, जो 'कल हो ना हो' फिल्म का है।

यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

इसे एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है, जो खबर लिखे जाने तक 3.5 मिलियन बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में वीडियो पर सभी अपनी प्रतिकिया दे रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि 'बहुत क्यूट डॉग है।' दूसरे यूजर ने कहा कि 'अब तक की सबसे बेस्ट रील देखी।' वहीं एक और ने कहा कि 'मासूमियत से भरा पल।' एक यूजर का कहना है कि 'आई लव इंडियन आर्मी।' कुल मिलाकर इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है।

Advertisement

सेना में कैसे होती है कुत्तों की भर्ती

बता दें कि भारतीय सेना में शामिल होने वाले कु्त्तों को कठोर ट्रेनिंग दी जाती है। सेना में कुत्तों(Dogs in Indian Army) की भर्ती करने के लिए सबसे पहले उसकी बुद्धिमानी को ध्यान में रखा जाता है। इसके अलावा वो कितना फुर्तीला है, उसकी सूंघने की कितनी शक्ति है समेत कई सारे मापदंड होते हैं जिससे कुत्तों को गुजरना होता है। इन्हें सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही कुत्तों को भारतीय सेना में सेवा देने के लिए चुना जाता है। सेना में भर्ती के बाद उन्हें खास ट्रेनिंग दी जाती है। इस दौरान उन्हें बम या कोई भी विस्फोटक सूंघने के लिए तैयार किया जाता है। ज्यादातर जर्मन शेफर्ड, लैब्राडॉर, बेल्जियन शेफर्ड नस्ल के कुत्तों को सेना द्वारा रिक्रूट किया जाता है।

यह भी पढ़ें: 'स्कूल में टीचर हवाई चप्पल पहनकर आए तो उसी से मारेंगे...', IAS का धमकी देने वाला VIDEO VIRAL
 
 

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 11:10 IST