अपडेटेड 28 July 2024 at 08:21 IST

'स्कूल में टीचर हवाई चप्पल पहनकर आए तो उसी से मारेंगे...', IAS का धमकी देने वाला VIDEO VIRAL

झारखंड से एक IAS अधिकारी का ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शिक्षकों के स्कूल में चप्पल पहनकर आने पर उन्हें खुलेआम धमकाते सुने गए।

Follow : Google News Icon  

IAS Video Viral: झारखंड से एक IAS अधिकारी का ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शिक्षकों के स्कूल में चप्पल पहनकर आने पर उन्हें खुलेआम धमकाते सुने जा रहे हैं। उनके इस आपत्तिजनक बयान के बाद शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है।

दरअसल, आदित्य रंजन एजुकेशन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर भी हैं। वायरल वीडियो के अनुसार झारखंड के आईएएस अफसर आदित्य रंजन एक वर्कशॉप ले रहे हैं। इसमें उन्हें शिक्षकों को खुलेआम धमकी देते सुना जा सकता है। वीडियो में IAS कह रहा है कि अगर कोई भी शिक्षक स्कूल में चप्पल पहनकर आया तो उसे उसी से मारेंगे कि वो चप्पल पहनना भूल जाएंगे।

IAS अफसर के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

आईएएस अफसर के इस बयान के बाद टीचरों में गुस्सा फूट पड़ा है। शिक्षकों ने आदित्य रंजन को उनके पद से हटाने की मांग की है। शिक्षक संघ ने उन्हें पद से हटाने की मांग करते हुए सीएम हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन भीसौंपा है। आदित्य रंजन के इस आपत्तिजनक बयान के विरोध में शिक्षक दो दिन से या तो नंगे पैर या फिर चप्पल पहनकर ही स्कूल जा रहे हैं।

सड़कों पर उतरेंगे टीचर्स

आदित्य रंजन का अमर्यादित बयान उन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। हवाई चप्पल वाले बयान के बाद से टीचरों में कड़ी नाराजगी है। जानकारी है कि शिक्षक सड़कों पर उतरकर उन्हें पद से हटाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ये हादसा नहीं हत्या...' दिल्ली IAS कोचिंग में छात्रों की मौत पर फूटा BJP का गुस्सा, किसने क्या कहा?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 08:17 IST