अपडेटेड 7 January 2026 at 06:33 IST
VIDEO: 'तेरी मेरी कहानी...', फैन की डिमांड पर Ranu Mondal ने फिर गुनगुनाया गाना, बदहाली ने खींचा ध्यान; लोग बोले- बहुत बुरा लग रहा
रानू मंडल का एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक फैन की डिमांड पर अपना गाया पहला गाना गुनगुना रही हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Ranu Mondal Viral Video: सोशल मीडिया के दौर में किसी का टैलेंट छिपा नहीं है। यहां आए दिन कोई न कोई शख्स वायरल हो रहा है। कुछ रातों रात मिली शोहरत को भुनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वहीं कुछ गुमनाम हो जाते हैं। इन्हीं गुमनाम नामों में एक नाम रानू मंडल का भी है। अब उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक बार फिर अपना गाया पहला गाना गुनगुनाती नजर आ रही हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में रानू मंडल मार्केट में हैं, जहां उनका एक फैन उनसे 'तेरी मेरी कहानी' गाना गाने की डिमांड कर देता है। तब रानू मंडल कहती हैं कि मछली की बदबू में नाक बंद हो जाती है। फिर वो अंडे खरीदने की बात कहती हैं।
फैन की डिमांड पर रानू मंडल ने गाया गाना
इसके बाद वो अपनी मधुर आवाज में गाना शुरू करती हैं। उनकी मीठी आवाज अब भी लोगों को मदहोश करने का दम रखती है। रानूमंडल के फैन उनका गाना सुन इंप्रेस हो जाते हैं और खूब तारीफ करते हैं।
रानू मंडल की हालत ने खींचा लोगों का ध्यान
इन सबके बीच रानू मंडल की हालत ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींच लिया। उन्हें देखकर आपका भी दिल पसीज सकता है। कमेंट सेक्शन पर लोग भर-भरकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन उसके लिए बुरा लग रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'नेहा कक्कड़ होती तो रो देती।' एक और यूजर ने लिखा, 'आवाज जबरदस्त है।' एक ने लिखा, 'हालत पर दया आ रही है।'
Advertisement
हिमेश रेशमिया ने दिया था गाने का मौका
रानू मंडल रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा’ गाकर वायरल हुई थीं। फिर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। इस गाने के बाद उनके गर्दिश में चल रहे सितारे बुलंद हो गए थे। उन्हें रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट बुलाया जाने लगा।
अब किस हाल में गुजर-बसर कर रही रानू मंडल?
हालांकि, एक यूट्यूबर ने बताया था कि अब वो मांगकर अपनी जिंदगी का गुजार कर रही हैं। उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। फेम मिलने पर रानू मंडल से रिश्ते जोड़ने वाले भी उनसे दूर हो चुके हैं। वो अब दूसरे के सहारे जीने को मजबूर हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 6 January 2026 at 22:09 IST