अपडेटेड 25 August 2025 at 17:05 IST

VIRAL VIDEO: भारत की ऐसी जुझारू बेटी को सलाम, 2 महीने की बेबी की जान बचाने के लिए नर्स ने उफनते नाले में लगा दी छलांग और फिर...

Nurse Viral Video: ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कमला को पत्थरों पर कूदते हुए नाले को पार करते देखा जा सकता है। ये वीडियो देख लोग नर्स के जज्बे और बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Nurse Crosses flooded stream
Nurse Crosses flooded stream | Image: X

Nurse Viral Video: कर्म ही धर्म है… इसी को साबित करते हुए हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक नर्स अपने कर्तव्य को पूरा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालती नजर आ रही है। ये वीडियो जिला की चौहारघाटी की सुधार पंचायत के गढ़ नाले का बताया जा रहा है जहां कमला नाम की एक नर्स एक नवजात शिशु को वैक्सीन लगाने के लिए उफनते नाले को पार करती दिख रही है।

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कमला को पत्थरों पर कूदते हुए नाले को पार करते देखा जा सकता है। ये वीडियो देख लोग नर्स के जज्बे और बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अगर उनका हल्का सा भी बैलेंस बिगड़ता या पैर फिसल जाता तो उनकी जान भी जा सकती थी। 

वैक्सीन लगाने के लिए जान जोखिम में डालती दिखी नर्स

बाढ़ और भूस्खलन के कारण हिमाचल के कई जिलों में सड़कें ब्लॉक हो चुकी हैं। कई लोगों के फंसने की खबरें भी सामने आई थीं। ऐसे में 40 वर्षीय नर्स कमला को दो महीने के बेबी की चिंता सताने लगी जिसे वैक्सीन लगाना जरूरी था। वो हुरंग गांव में बच्चों का टीकाकरण करने के लिए बाढ़ से भरे नाले को कूदकर पार कर गईं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमला टिक्कर गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें अपनी ड्यूटी के लिए पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना था। बारिश के कारण फुट ब्रिज टूट गए जिसकी वजह से उनके लिए ट्रैवल करना मुश्किल हो गया था। उन्हें रोजाना चार किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता। 

Advertisement

जीवन रक्षक दवाई लेकर जाना था

उस दिन उन्हें CHC से एक जरूरी फोन आया था जहां उन्हें हर हाल में जीवन रक्षक दवाई लेकर जाना था। उन्होंने उफनते स्वाड़ नाले को कूदकर पार किया और बेबी को इंजेक्शन लगाया। फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता ये वीडियो किसने बनाया था। कमला देवी ने कहा कि उन्हें बच्चे की चिंता हो रही थी। जबसे ये वीडियो वायरल हुआ है, तबसे ही उन्हें काफी कॉल और मैसेज आ रहे हैं। 

ये भी पढे़ंः मार्केट में आई रोबोट 'मियो', अब बेवफाई से मिलेगा छुटकारा? इंसानों जैसे हाव-भाव और फीचर्स; रोमांस में भी महारत हासिल!

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 17:05 IST