अपडेटेड 10 July 2025 at 14:12 IST

Mumbai: थप्पड़ जड़ा, दांत काटे...लिफ्ट में 12 साल के बच्चे के साथ दोस्त के पिता ने की हैवानियत, दिल दहलाने वाला VIDEO

मुंबई के हाई राइज सोसाइटी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो बेहद चौकाने वाला है। सोसायटी की लिफ्ट में मामूली से बात पर एक 12 साल के मासूम की बूरी तरह पिटाई कर दी गई। अब घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
 child beaten in lift
लिफ्ट में 12 साल के बच्चे के पिटाई | Image: Social Media

महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सोसाइटी के लिफ्ट में 12 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई है। पूरी घटना का वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हैरान करने वाल बात ये है कि पिटाई करने वाला शख्स बच्चे के दोस्त का पिता है। मामूली सी बात पर शख्स ने बच्चे को दनादान थप्पड़ जड़ दिया।

अंबरनाथ के पालेगांव इलाके स्थित 'Patel’s Zion' नाम की सोसाइटी का पूरा मामला है। घटना 4 जुलाई की बताई जा रही है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। शंकरलाल पांडे का बेटा त्यागी पांडे  4 जुलाई को शाम करीब 5 बजे वह ट्यूशन के लिए घर से निकला था। वो 14वीं मंजिल से लिफ्ट से नीचे आ रहा था। नौवीं मंजिल पर लिफ्ट रुकी। लिफ्ट के बाहर कोई नहीं दिखा, इसलिए त्यागी ने दरवाजा बंद करने के लिए बटन दबा दिया।

मामूली सी बात पर बच्चे को लिफ्ट में मारा

नौवीं मंजिल पर लिफ्ट फिर से खुली इसी दौरान कैलाश थावानी तेजी से लिफ्ट के अंदर आया और बच्चे पर आग-बबूला हो गया। उसकी नाराजगी बस इस बात को लेकर थी कि त्यागी ने उसके सामने लिफ्ट का दरवाजा बंद करने की कोशिश की थी। इसके बाद कैलाश ने बिना कुछ सोचे-समझे बच्चे के साथ मारपीट शुरू कर दी। बच्चे को दे थप्पड़-दे थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया। कैलाश यहीं नहीं रूके वो बच्चे के हाथ पर दांत से काट दिया। यह पूरी घटना कुछ ही सेकंड की है, मगर बेहद हैरान कर देने वाली है।

घटना की वीडियो हुआ वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में लिफ्ट के अंदर एक  हाउसकीपिंग स्टाफ भी मौजूद थी। उसने बीच-बचाव करते हुए लिफ्ट को ग्राउंड फ्लोर पर रोका और बच्चे को बाहर निकाला। बच्चे के परिवार ने इस घटना के बाद शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है, मगर पांडे परिवार इस कार्रवाई से नाराज है। वे आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:  दिल्ली मेट्रो के बाहर चल रहा गजब स्कैम, शख्स ने कैमरे में किया रिकॉर्ड

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 10 July 2025 at 14:07 IST