अपडेटेड 25 September 2025 at 11:33 IST

MP: ये कैसी सनक? रील के चक्कर में पिता ने बेटे की जान के साथ किया खिलवाड़, चलती कार की गेट पर लटकाकर घुमाया फिर...,Video Viral

उज्जैन शहर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने 9 साल के मासूम बेटे को फॉर्च्यूनर कार के दरवाजे से लटकाकर सड़क पर गाड़ी दौड़ा दी।

Follow : Google News Icon  

महाकाल की नगरी उज्जैन से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। रील के चक्कर में एक पिता ने अपने मासूम बेटे से खतरनाक स्टंट करवाया है। पिता ने 9 साल के बच्चे को चलती कार के गेट पर लटका कर पूरे चौराहे पर घुमाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बात पिता की सनक पर लोग सवाल उठा रहे हैं।


उज्जैन शहर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने 9 साल के मासूम बेटे को फॉर्च्यूनर कार के दरवाजे से लटकाकर सड़क पर गाड़ी दौड़ा दी। यह शॉकिंग घटना मंगलवार रात चामुंडा माता चौराहे के पास की है। आरोपी पिता, दीपक पमनानी ने पुलिस को बताया कि उसने यह खतरनाक स्टंट महज एक वीडियो बनाने के लिए करवाया था।

रील के चक्कर में जान से खिलवाड़

पुलिस ने बताया कि ऋषि नगर निवासी दीपक पमनानी ने अपने बेटे को कार के ड्राइवर साइड के दरवाजे से लटकाया और गाड़ी चलाता रहा। दीपक बच्चे को कार की गेट पर लटकाकर चामुंडा माता चौराहे से फ्रीगंज की तरफ जा रहा था। इस खौफनाक मंजर को देखकर राहगीर स्तब्ध रह गए। जब पुलिस की नजर इन पर पड़ी तो तुरंत एक्शन लिया।

पुलिस ने पिता की लगाई क्लास

घटना को मौके पर मौजूद एक आरक्षक ने देखा और तुरंत कंट्रोल रूम को वायरलेस सेट से सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। महिला थाना की टीआई लीला सोलंकी और आरक्षक सर्वेश मालवीया ने तुरंत वाहन का पीछा किया और आईजी बंगले के पास कार को रोक लिया। कार रुकते ही पुलिस ने सबसे पहले बच्चे को सुरक्षित उतारा। इसके बाद चालक पिता को जमकर फटकार लगाई गई। इस दौरान पिता ने पुलिस से कान पकड़कर माफी मांगी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: लेह हिंसा के लिए सोनम वांगचुक जिम्मेदार? केंद्र ने कही ये बात, 4 की मौत

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 25 September 2025 at 07:56 IST