अपडेटेड 6 July 2025 at 15:33 IST
आपने मध्य प्रदेश सरकार का ये विज्ञापन तो सुना ही होगी, 'एमपी अजब है, सबसे गजब है'। अजब एमपी की गजब कहानियां इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। बीते दिनों 90 डिग्री पुल के बारे में आपने सुना ही होगा, इस पुल की चर्चा अभी बंद भी नहीं हुई थी कि अब भोपाल जं. पर कार और स्कूटी दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वैसे तो रेलवे प्लेटफॉर्म यात्रा करने वाले यात्रियों के चलने के लिए बना होता है लेकिन क्या हो अगर उस पर कार और बाइक दौड़ने लगें। आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है। वायरल वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है जिसमें दिख रहा है कि भोपाल जं. पर एक स्कूटी सवार प्लेटफॉर्म पर स्कूटी दौड़ाता हुआ दिख रहा है। जब वो स्कूटी दौड़ा रहा है तो प्लेटफॉर्म पर कई बाइक भी खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं।
रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ी कार और स्कूटी
दूसरा वीडियो भी भोपाल जं. का ही बताया जा रहा है जिसमें रेलवे प्लेटफॉर्म पर कार सरपट दौड़ रही है। एक तरफ पटरी पर ट्रेन खड़ी है तो उसी से लगे हुए रेलवे प्लेटफॉर्म पर कार दौड़ रही है। इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हैरत में रह गया। यह वीडियो किसी ने मजाक में बनाया है या फिर भोपाल ऐसी ही लापरवाही होती है, ये तो जांच का विषय है। लेकिन वायरल वीडियो ने भोपाल जं. के सुरक्षा इंतजामों की तो पोल खोलकर रख दी है।
भोपाल जं. की सुरक्षा पर उठे सवाल
भोपाल जं. के प्लेटफॉर्म पर कार और स्कूटी के दौड़ते वीडियो ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कैसे कोई प्लेटफॉर्म पर कार और स्कूटी दौड़ा सकता है। जब ये सब हो रहा था तो सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे?
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 21:18 IST