अपडेटेड 5 July 2025 at 19:23 IST
1/7:
‘पंचायत’ के भूषण उर्फ दुर्गेश कुमार ने इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने आमिर खान की ‘पीके’ के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उन्हें ‘हाईवे’ मिल गई।
/ Image: Durgesh Kumar/Instagram2/7:
‘हाईवे’ में दुर्गेश कुमार ने किडनैपर का रोल निभाया था जो फिल्म में आलिया भट्ट को किडनैप करने में रणदीप हुड्डा की मदद करता है। फिल्म से उनका आलिया संग एक डांस सीन काफी वायरल हुआ था।
/ Image: X3/7:
अब 11 साल बाद भी दुर्गेश का अंदाज बदला नहीं है। 2025 में ‘पंचायत 4’ रिलीज हुआ जिसमें पंचायत का चुनाव जीतने के बाद वो उसी तरह डांस करते हैं जैसा ‘हाईवे’ में आलिया के साथ किया था।
/ Image: instagram4/7:
दुर्गेश ने अपने इंस्टा पर अपनी 11 साल के फिल्मी सफर को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पहले वो ‘हाईवे’ में आलिया संग डांस करते दिखे, फिर ‘पंचायत 4’ में विधायक जी के साथ ठुमके लगा रहे हैं।
/ Image: IMDb5/7:
इस वीडियो को शेयर करते हुए दुर्गेश कुमार ने कैप्शन में लिखा- ‘मुझे स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दर्शकों’। यहां देखें वीडियो-
/ Image: IMDb6/7:
अब दुर्गेश कुमार के इस वीडियो पर लोग धड़ल्ले से कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘बनराकस का सिग्नेचर स्टेप’। दूसरा लिखता है- ‘पंचायत में हर कोई मेन कैरेक्टर है’। एक ने लिखा- ‘गर्दा उड़ा दिए आप’।
/ Image: Instagram7/7:
वेब सीरीज ‘पंचायत’ में दुर्गेश कुमार ने भूषण का किरदार निभाया है जो भले ही विलेन हो लेकिन अपनी दमदार अदाकारी से सबके दिलों पर गहरी छाप छोड़ दी।
/ Image: Xपब्लिश्ड 5 July 2025 at 19:23 IST