अपडेटेड 11 June 2025 at 15:15 IST

मां समंदर किनारे बनाती रही रील, बच्ची को बहा ले गईं तेज लहरें और फिर... रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO Viral

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मां की लापरवाही का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां एक मां रील बनाती रही और उसकी बच्ची को समंदर की लहरें बहा ले गई।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: x

Viral Video: सोशल मीडिया का एक ऐसा नशा है जिसकी लत छुड़ाए नहीं छूटती। यहां अपनी परफेक्ट लाइफ का प्रदर्शन एक चलन सा बन गया है। ऐसे में रीलबाज चंद लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी कर गुजरने से नहीं कतराते। यहां तक कि अपनी जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते। इन दिनों एक ऐसी लापरवाह महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने रील बनाने के चक्कर में अपनी बेटी को मौत के मुंह में धकेल दिया।

इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटी सी बच्ची समंदर के नजदीक जाकर बेहद खुश है। वो समंदर में उठ रही लहरों का आनंद ले रही है। जबकि बच्ची की मां वीडियो कैप्चर करने में लगी है। ऊंची-ऊंची उठ रही लहरों से भांपा जा सकता है कि समंदर के पास रहना कितना जोखिम भरा है। इसके बावजूद महिला का फोकस बच्ची की जान पर नहीं, बल्कि वीडियो बनाने पर है।

तेज लहरें बच्ची को साथ बहा ले गई 

क्लिप में आगे देखा गया कि कुछ देर बाद समंदर की लहरें अपने तेज बहाव के साथ बच्ची को ले गई। ये भयावह नजारा देख वहां मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। सोशल मीडिया पर इस क्लिप को देख महिला के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। हर कोई बच्ची के प्रति महिला की लापरवाही को कोस रहा है।

लापरवाह मां बनाती रही रील

इस वीडियो को डॉक्टर शीतल यादव नाम की एक एक्स यूजर ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'ये लापरवाह मां अपनी बेटी की समुंदर के किनारे रील बना रही थी, लेकिन ये चंद सेंकंड में खौफनाक मंजर में बदल गया। समंदर की ऊंची लहरें इस बच्ची को समुंदर में खीच ले गईं। समुद्र बहुत सुंदर है, लेकिन साथ में निर्दयी भी है। कभी मत भूलिए कि इसकी ताकत कितनी जल्दी जानलेवा बन सकती है।'

Advertisement

कमेंट सेक्शन में फूटा लोगों का गुस्सा

वीडियो को खबर लिखे जाने तक 373.4K बार देखा जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा, 'कृप्या बताएं कि बच्ची जीवित है या नहीं?' इसके जवाब में शीतल यादव ने लिखा, 'वो अब नहीं रही।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसकी मां को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।' एक और यूजर ने लिखा, 'आग, पानी, ऊंचाई और हवा से कभी नहीं खेलना चाहिए।' एक और यूजर ने इसे निराशाजनक बताते हुए लिखा, 'दयनीय। क्यों करते हैं लोग ऐसा खुद की ही जान खतरे में डाल देते हैं। जिंदगी का मजाक बना कर रखा है। यह बहुत दयनीय है। लोग ऐसी रीलें क्यों बना रहे हैं यार। ऐसी रील्स देखने में किसी को दिलचस्पी नहीं है।' एक और यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'रील्स ने पढ़े-लिखे और बिना पढ़े दोनों को mental slave बना दिया है।'

यह भी पढ़ें: 'मुझे बचाने में गई मेरे पति की जान...', राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम ने गढ़ी थी नई कहानी! ढाबे के मालिक का खुलासा
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 15:15 IST