अपडेटेड 11 June 2025 at 11:48 IST
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी के हनीमून पर मेघालय में हत्या की घटना ने हर किसी को चौंका दिया। इस केस में ट्विस्ट तब आया जब 17 दिनों से लापता चल रही सोनम रघुवंशी ने 8 और 9 जून के बीच की रात गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। अब इस मामले में पुलिस ने सोनम रघुवंशी को मुख्य आरोपी और हत्या का मास्टरमाइंड बताया है। मर्डर केस को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच 'कातिल पत्नी' की एक नई गढ़ी हुई कहानी सामने आई है जो उसने ढाबे के मालिक को सुनाई थी।
दरअसल, राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद से लापता चल रही सोनम रघुवंशी रविवार की रात गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर नंदगंज के आकुशपुर स्थित ढाबे पर पहुंची थीं। यहां उसने ढाबे के मालिक साहिल को जो कहानी बुनकर सुनाई वो किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं थी। सोनम में दावा किया कि मेघालय में उस पर हमला हुआ था। उसे बचाते-बचाते उसके पति यानी राजा रघुवंशी की जान चली गई।
ढाबा के मालिक साहिल के मुताबिक, सोनम ने उसे बताया कि उसकी शादी राजा रघुवंशी के साथ मई 2025 में हुई थी। इसके बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे। वहां कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर उनसे गहने छीनने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें बचाने की कोशिश में राजा रघुवंशी की जान चली गई। सोनम ने यह भी बताया कि इस सबके बीच वो बेहोश हो थी। उसे नहीं पता कि वो गाजीपुर कैसे पहुंची। वहीं दूसरी ओर पुलिस उसकी इस कहानी को मनगढ़ंत मान रही है। मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य सुपारी किलर्स के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या को अंजाम दिया।
वहीं जांच में सामने आया कि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर सुपारी किलिंग की भयावह साजिश रची। इसके बाद हनीमून ट्रिप की प्लानिंग कर इस घटना को अंजाम दिया।
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की 11 मई को शादी हुई थी। इसके बाद 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग गए थे। 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या का मामला खुला। इस हत्याकांड के बाद से सोनम लापता थी। ऐसे में उसके अपहरण का शक जताया जा रहा था। इन सबके बीच उसका अचानक गाजीपुर में मिल जाने के बाद पूरा मामला पुलिस की समझ में आ गया।
बाद में राज खुला कि राजा की हत्या की साजिश रचने वाली कोई और नहीं सोनम ही थी। इसने खुलासे ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए 4 लाख रुपए की पेशकश की थी। हालांकि, इस पर बात नहीं बनी। बाद में सोनम ने राजा की हत्या करवाने के लिए 20 लाख रुपए में डील लॉक की।
बता दें कि फिलहाल राजा रघुवंशी मर्डर केस के सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस सभी आरोपियों की मेडिकल जांच और थाने में औपचारिकताओं के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 11:47 IST