Advertisement

अपडेटेड 11 June 2025 at 11:17 IST

राजा रघुवंशी हत्या केस में आज सोनम की कोर्ट में पेशी, गाजीपुर से शिलॉन्ग तक जानिए अब तक के बड़े अपडेट्स

राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर पुलिस की जांच अब एक डिजिटल सबूत के इर्द-गिर्द घूमने लगी है। शिलॉन्ग के एक होटल की सीसीटीवी फुटेज ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में एक नई परत खोल दी है। बाइक ट्रिप से पहले की फुटेज। उस दिन, सोनम और राजा एक बाइक ट्रिप पर निकलने वाले थे। होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में सोनम को मोबाइल फोन पर चैट करते हुए देखा गया। फुटेज के अनुसार, वह बाहर खड़ी होकर कुछ तेजी से टाइप कर रही थी, जबकि राजा बाइक स्टार्ट करने की तैयारी में था।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
Raja Raghuvanshi Murder Case
राजा रघुवंशी हत्या केस में आज सोनम की कोर्ट में पेशी, गाजीपुर से शिलॉन्ग तक जानिए अब तक के बड़े अपडेट्स | Image: X/Republic

इंदौर के जाने-माने कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी 11 मई को शादी के बाद हनीमून के लिए मेघालय गए थे। शुरुआत में यह एक सामान्य रोमांटिक ट्रिप लग रही थी, लेकिन कुछ ही दिनों में यह सफर एक जघन्य हत्या में तब्दील हो गया जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। राजा रघुवंशी की हत्या का मामला दिनो-ब-दिन नए मोड़ लेता जा रहा है। एक कारोबारी की रहस्यमयी मौत के बाद जब जांच की परतें खुलीं, तो शक की सुई सबसे नजदीकी व्यक्ति उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की ओर घूम गई। शुरुआत में इसे एक दुर्घटना या आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी, लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पुलिस को कई सुराग मिले, जिन्होंने इस घटना को एक सुनियोजित हत्या साबित करना शुरू कर दिया।

अंततः, पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया, और उसे रात के अंधेरे में मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग ले जाया गया। जैसे ही सोनम को हिरासत में लिया गया, वैसे ही इस केस के कई रहस्य परत दर परत उजागर होने लगे। पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में चारों आरोपियों ने राजा रघुवंशी का मर्डर करने की बात कबूल कर ली है। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद राजा की लाश को शिलांग में एक खाई में फेंक दिया गया था। आइए हम आपको इस केस के अब तक के बड़े अपडेट्स के बारे में बताते हैं।


शिलॉन्ग पहुंची सोनम रघुवंशी, आज होगी कोर्ट में पेशी

राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा मोड़ आ गया है। सोनम रघुवंशी, जो अपने पति की रहस्यमयी हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आई हैं, को अब मेघालय पुलिस ने लंबी यात्रा के बाद शिलॉन्ग पहुंचा दिया है। सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के बीच, पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से हिरासत में लिया, फिर उसे पटना होते हुए ट्रांजिट रूट में ले जाकर 10 जून की रात शिलॉन्ग पहुंचाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह यात्रा बेहद गोपनीय और रणनीतिक रूप से की गई ताकि मीडिया और संभावित हस्तक्षेप से बचा जा सके। आज 11 जून को सोनम रघुवंशी को चार अन्य आरोपियों के साथ पूर्वी खासी हिल्स जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां इन चारों से राजा रघुवंशी की हत्याकांड में पूछताछ करेगी।

पुलिस को सोनम की मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार

राजा रघुवंशी हत्याकांड की परतें लगातार खुल रही हैं और अब जांच का फोकस जा टिका है सोनम रघुवंशी के मेडिकल परीक्षण पर, जिसे पुलिस ने 9 जून की रात गाजीपुर जिला अस्पताल में करवाया था। डरी-सहमी स्थिति में सोनम ने अपना मेडिकल टेस्ट करवाया है। जब पुलिस सोनम को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, तो वह बेहद डरी और सहमी हुई नजर आई। उसकी आंखों में भय, चेहरे पर तनाव और शरीर में झिझक साफ झलक रही थी मानो वह जानती हो कि जांच अब उस तक पहुंच गई है।


यूपी के गाजीपुर जिले में एक ढाबे से रात एक बजे कॉल के बाद मिला सुराग

9 जून की रात को राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पुलिस जिस सुराग की तलाश में भटक रही थी, वो एक देर रात को की गई एक कॉल से मिल गया। यह एक कॉल थी जो न केवल सोनम रघुवंशी की लोकेशन तक पुलिस को ले गई, बल्कि पूरे केस को एक निर्णायक मोड़ तक भी ले आई। शरीर और दिमाग से थकी, मानसिक दबाव में डूबी सोनम रघुवंशी ने आखिरकार एक फोन किया।
स्थान: गाजीपुर का नंदगंज इलाका। यूपी के गाजीपुर जिले का एक छोटा ढाबा, जहां उस वक्त सन्नाटा पसरा था। ढाबे के मालिक साहिल यादव ने बताया, 'वो लड़की बहुत घबराई हुई थी। चुपचाप आई, फोन मांगा, फिर रोते हुए किसी को कॉल किया। बाद में पता चला कि वो सोनम थी।'


चारो आरोपी गिरफ्तार, राजा की हत्या की बात कबूली

राजा रघुवंशी हत्याकांड अब पूरी तरह एक सुनियोजित साज़िश के रूप में सामने आ चुका है। पुलिस पूछताछ में एक के बाद एक परतें खुल रही हैं, लेकिन सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब चार मुख्य आरोपियों ने हत्या की पूरी सच्चाई स्वीकार कर ली। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान चारों आरोपी आकाश राजपूत, विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और राज कुशवाहा टूट गए और उन्होंने जो बताया, उससे केस का पूरा रुख ही बदल गया।

हत्या का मास्टरमाइंड कौन, राज कुशवाह या सोनम?

राजा रघुवंशी की हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पहले इस हत्याकांड की साजिशकर्ता के तौर पर शक की सुई पत्नी सोनम रघुवंशी की ओर जा रही थी लेकिन चारो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पता चल रहा है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा था। इस हत्याकांड में अब  रहस्य से सबसे बड़ा पर्दा हट चुका है। जांच में सामने आया है कि इस हत्या का असली मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि सोनम रघुवंशी का कथित प्रेमी राज कुशवाह है। यह वही व्यक्ति है जिसने हत्या की योजना बनाई, कातिलों को जोड़ा, और सोनम के साथ मिलकर पूरे खेल को अंजाम तक पहुंचाया।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्या का राज

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक की सबसे चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया है कि राजा की मौत किसी हादसे या गला दबाने से नहीं, बल्कि सीधे जानलेवा हमले से हुई थी। राजा के सिर पर धारदार हथियार से दो बार वार किया गया था। वार इतने तेज और सटीक थे कि तुरंत मौत हो गई। शरीर पर घसीटने के निशान भी मिले, जिससे संकेत मिलता है कि हत्या के बाद शव को दूसरे स्थान पर फेंका गया। आरोपियों की पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह वार किसी और ने नहीं बल्कि विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था।

यह भी पढ़ेंः राजा रघुवंशी मर्डर केस: हत्यारिन सोनम का एक और कांड, मोबाइल से खुला राज

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 11:17 IST