अपडेटेड 12 December 2025 at 21:53 IST
VIRAL VIDEO: दुल्हन की मां ने लूट ली महफिल, धांसू डांस से पूरी बारात हैरान; नेटिजंस बोले- बीवी कैसी होगी
एक शादी में सास का फिल्मी डांस वायरल हो गया है। दुल्हन की मां ने दूल्हे का ऐसा स्वागत किया कि बारात हैरान रह गई। देखिए इंस्टाग्राम का सुपरहिट वीडियो और लोगों ने क्या कहा?
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Mother in law dance: देशभर से अक्सर शादी की कुछ वीडियो वायरल होती है। हाल ही में एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुल्हन की मां यानी दूल्हे की सास ने एक फिल्मी गाने पर ऐसा जोरदार डांस किया कि पूरी बारात हैरान रह गई। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
स्टेज पर सास की धमाकेदार एंट्री
वीडियो की शुरुआत में दूल्हे की एंट्री दिखाई जाती है, जहां मेहमानों की भीड़ और बारात खुशी से नाच रही है। इसी बीच सास एंट्री करती है और बॉलीवुड के हिट गानों पर डांस शुरू कर देती हैं। उनकी एनर्जी, स्टेप्स और एक्सप्रेशंस इतने प्रभावशाली हैं कि दूल्हा खुद मुस्कुराते हुए तालियां बजाता नजर आता है। मेहमानों की हूटिंग और तालियों से पूरा माहौल गूंज उठता है, जो भारतीय शादियों की खुशियों को दिखाता है।
इस डांस के दौरान सास की आत्मविश्वास भरी मुस्कान और दामाद के साथ का तालमेल देखने लायक है। दूल्हे का परिवार भी झूमता हुआ दिखाई देता है। वीडियो में साफ नजर आता है कि कैसे एक छोटा सा डांस पूरे समारोह को और भी यादगार बना देता है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो एक वेडिंग कोरियोग्राफी अकाउंट से अपलोड किया गया, जो शादियों के ऐसे अनोखे पलों को कैद करता है।
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। कई लोगों ने लिखा- 'सास ऐसी हो तो दामाद की किस्मत चमक जाती है।' एक यूजर ने कहा- ‘सास ऐसी है तो बीवी कैसी होगी’, एक ने लिखा- 'यह डांस फिल्मी हीरोइनों को टक्कर दे रहा है।' दूसरों ने सास की खुशमिजाजी और खुलेपन की सराहना की, जो पारंपरिक भारतीय परिवारों में रिश्तों की मजबूती को दिखाता है।
Advertisement
हालांकि, कुछ कमेंट्स में लोगों ने इसे हल्के-फुल्के मनोरंजन के रूप में देखा। यह वीडियो मनोरंजन भरी है। साथ ही परिवारों में प्यार और अपनापन की मिसाल भी पेश करता है। भारतीय संस्कृति में शादियां सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवारों का संगम होती हैं। ऐसे पलों से साफ होता है कि कैसे छोटी-छोटी खुशियां बड़े उत्सव को और भी स्पेशल बना देती हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 December 2025 at 21:53 IST