अपडेटेड 6 December 2025 at 20:09 IST

Megha Kaur Car Stunt Video: ऐक्टर मेघा कौर की खतरनाक स्टंटबाजी, मुंबई में चलती कार से निकली बार और करने लगी डांस

Viral Video : मेघा कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार स्टंट करते हुए नजर आ रही हैं। सड़क पर इस तरह के स्टंट को लोगों ने खतरनाक बताया है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है।

Follow : Google News Icon  
megha kaur car stunt video viral
megha kaur car stunt video viral | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और कटेंट क्रिएटर मेघा कौर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें कार स्टंट करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में मेघा मुंबई के लोखंडवाला इलाके में सड़क पर कार स्टंट करते नजर आ रही हैं। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर इस पर भारी आलोचनाएं शुरू हो गई। लोगों ने इसे सड़क सुरक्षा नियमों को तोड़ना बताया है। इस मामले के बढ़ने पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी करवाई शुरू कर दी गई है।

क्या है वीडियो में?

वायरल वीडियो क्लिप में मेघा कौर अपनी कार में बैठकर सड़क पर स्टंट करती नजर आ रही हैं। सड़क पर इस तरह का स्टंट करने को कई लोगों ने खतरनाक और गैर-जिम्मेदार हरकत बताया। वीडियो के वायरल होते ही इसे इंस्टाग्राम और X पर हजारों लोगों ने शेयर करना शुरू कर दिया है।

मुंबई पुलिस की करवाई

इस विवाद के बढ़ने पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर इस तरह की हरकतें किसी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। संबंधित धाराओं में नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले की पुष्टि के लिए गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की जांच हो रही है। वहीं इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने ट्रैफिक नियमों से खिलवाड़ करने के लिए काफी नाराजगी जताई है। लोगों ने इस वायरल वीडियो में दिख रही मेघा पर जल्द से जल्द एक्शन लेने की भी मांग की है।

कौन है मेघा कौर

मेघा कौर एक एक्ट्रेस और कटेंट क्रिएटर हैं। इनके इंस्टाग्राम पर 949 हजार फॉलोअर्स हैं। बता दें कि जिस कार स्टंट वीडियो की वजह से मेघा कौर चर्चा में बनी हुई हैं, उस वीडियो को 412 हजार से अधिक लोग देश चुके हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिन में स्किनकेयर की सबसे बड़ी गलतियां, ये 5 चीजें होती हैं डलनेस की वजह

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 20:09 IST