अपडेटेड 6 December 2025 at 19:25 IST
Beauty Tips: दिन में स्किनकेयर की सबसे बड़ी गलतियां, ये 5 इंग्रीडिएंट्स बन सकते हैं जलन और डलनेस के कारण
Beauty Tips: अगर आपकी भी स्किन डल होती जा रही है और जलन भी होती है। तो 5 इंग्रीडिएंट्स का दिन में इस्तेमाल करना इसका कारण हो सकता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Beauty Tips : महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को लगाने के बाद भी अगर चेहरे पर ग्लो नहीं आ रहा है। उल्टा आपकी स्किन डल पड़ जाती हैं और जलन होने लगती है, तो इसकी वजह आपके क्रीम या सीरम नहीं, बल्कि उनका गलत समय पर इस्तेमाल करना हो सकता है। स्किनकेयर में कुछ इंग्रीडिएंट्स ऐसे होते हैं जो रात में तो कमाल दिखाते हैं, लेकिन दिन के उजाले में स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन्हें सही समय पर न लगाने की गलती आपकी खूबसूरती को नुकसान पहुंचा सकती है।
रेटिनॉल
रेटिनॉल एंटी-एजिंग का सबसे फायदेमंद इंग्रीडिएंट माना जाता है। यह दिन की धूप में जल्दी कमजोर हो जाता है। यह स्किन पर नई लेयर लेकर आता है, जो सूरज की किरणों से बहुत जल्दी डैमेज हो सकती है। स्किन स्पेशलिस्ट तो हमेशा सलाह देते हैं कि रेटिनॉल हमेशा रात को सोने से पहले ही लगाया जाए तो बेहतर होता है।
ग्लाइकॉलिक और लैक्टिक एसिड
AHAs वाले प्रोडक्ट्स स्किन की डेड स्किन हटाकर नई स्किन लाते हैं। नई स्किन धूप में बहुत तेजी से जल सकती है और सनबर्न का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए केमिकल एक्सफोलिएशन हमेशा रात में करें, जिससे स्किन को खुद को रिपेयर करने का समय मिल जाए।
सैलिसिलिक एसिड
सैलिसिलिक एसिड पोर्स की डीप क्लीनिंग करता है और मुहांसों के लिए बेहद असरदार है। लेकिन यह स्किन को थोड़ा ड्राई और सेंसिटिव बना देता है। इसे लगाकर धूप में निकलने से चेहरे पर जलन, लालपन और रैशेज आ सकते हैं। इसीलिए इसे भी रात के स्किनकेयर इंग्रीडिएंट में शामिल करना चाहिए।
Advertisement
सिट्रस ऑयल्स
नींबू, संतरा या बरगामोट जैसे सिट्रस ऑयल्स स्किन पर ग्लो जरूर लाते हैं, लेकिन सन लाइट के कॉन्टैक्ट में आते ही फोटोटॉक्सिक रिएक्शन दे सकते हैं। इससे स्किन पर काले धब्बे, जलन या फफोले तक हो सकते हैं। इसलिए ऐसे ऑयल्स का इस्तेमाल सिर्फ रात में ही करना चाहिए।
बेंजोयल पेरोक्साइड
यह तेजी से पिंपल सूखाता है, लेकिन यहे स्किन को धूप के लिए ज्यादा सेंसिटिव बना देता है। इसे दिन में इस्तेमाल करने से स्किन पर जलन या सनसेंसिटिविटी हो सकती है। रात को लगाकर सोना सबसे सेफ ऑप्शन होता है।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 19:25 IST