अपडेटेड 19 January 2026 at 12:17 IST

VIDEO: दिल्ली मेट्रो परिसर में ही पेशाब करने लगा युवक, वीडियो बनता देख हुआ चंपत; हरकत देख लोगों का ठनका माथा

Viral Video: दिल्ली मेट्रो परिसर में एक युवक पेशाब करते देखा गया है। खुलेआम उसकी ऐसी हरकत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है, जो सिविक सेंस पर सवाल खड़े कर देता है। लेकिन इस बार जो क्लिप सामने आई है उसने हर किसी को चौंका दिया। हाई-सिक्योरिटी और सख्त नियम के लिए जाने जानी वाली दिल्ली मेट्रो में युवक की 'गंदी हरकत' देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा है।

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स दिल्ली मेट्रो के अंदर स्टेशन पर खड़ा है। यहां वो खुलेआम पेशाब करता नजर आ रहा है। जाहिर है कि दिल्ली मेट्रो एक ऐसी जगह है जहां कदम-कदम पर सीसीटीवी लगा है। यहां माचिस, चाकू से लेकर हथियार तक की जांच होती है। ऐसे में इस युवक की ऐसी हरकत हर किसी को हैरान कर रही है। युवक की इस हरकत को कत्तई सही नहीं ठहराया जा सकता है।

बिना संकोच के खुलेआम किया पेशाब

युवक पूरे होश ओ हवास में मेट्रो परिसर में पेशाब कर रहा है। बिना किसी हिचकिचाहट के युवक का ऐसा करना बेहद शर्मनाक है। ये वायरल क्लिप पिंक लाइन पर मौजूद मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है। यहां जैसे ही युवक को ऐसा होता है कि उसकी हरकत कैमरे में कैद हो रही है, तो वो वहां से चलता बनता है।

‘गंदी आदत शहर को बर्बाद कर देती है’

वीडियो को @_miss_bareilly2019_ नामक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा जा चुका है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'नशे का नशा उतर जाता है, पर गंदी आदत शहर को बर्बाद कर देती है।' आगे लिखा है, 'वीडियो अवेयरनेस के लिए शेयर की गई है। दिक्कत सिर्फ सिस्टम की नहीं, सोच की भी है।'

Advertisement

वीडियो देख दो गुट में बंटे लोग

वीडियो देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। हालांकि कमेंट सेक्शन में लोग दो गुट में बंटे नजर आ रहे हैं। एक और लोग भड़क रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग बुनियादी मानवीय जरूरतों कमी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली में एक मेट्रो ही तो साफ-सुथरी जगह बची है, उसमें भी गंदगी फैलाने लगे।' दूसरे यूजर ने भड़कते हुए लिखा, 'ऐसे लोगों का 20 हजार जुर्माना, 20 दिन की कैद और 20 दिन सड़क पर झाड़ू लगवाना चाहिए।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'मेट्रो वर्ल्ड क्लास है, लेकिन बुनियादी मानवीय जरूरतें अब भी प्लेटफॉर्म के बाहर है। प्लेटफॉर्म के अंदर टॉयलेट नहीं है, बाहर जाओ तो टिकट दोबारा लेना पड़ता है। इमरजेंसी किसी को बताकर नहीं आती। और जब सिस्टम साथ न दे तो लोग गलत दिखने लगते हैं। महिला यात्री, वरिष्ठ नागरिक और मेडिकल इश्यू वाले लोगों के लिए ये और भी ज्यादा मुश्किल भरा होता है। ' वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें: ये इश्क नहीं आसान! घरवालों ने पहले जमकर की कुटाई, फिर मंडप में बैठाकर करा दी शादी; हाथ-पैर में पट्टी बांध लिए फेरे- VIDEO
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 12:17 IST