अपडेटेड 19 January 2026 at 11:20 IST
ये इश्क नहीं आसान! घरवालों ने पहले जमकर की कुटाई, फिर मंडप में बैठाकर करा दी शादी; हाथ-पैर में पट्टी बांध लिए फेरे- VIDEO
Viral: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक ऐसे कपल का वीडियो वायरल हुआ है जो कुटाई के बाद शादी के मंडप में बैठे। वीडियो ने देखते ही देखते हर किसी का ध्यान खींच लिया।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: गालिब ने सच ही कहा है कि ये इश्क नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए, आग का दरिया है और डूब कर जाना है। ये कहावत इन दिनों वायरल हो रहे एक कपल पर सटीक बैठ रही है। यहां सिर्फ लड़का ही नहीं बल्कि लड़की ने भी अपने प्यार को पाने के लिए कुछ ऐसा किया जिसे देख हर कोई दंग रह गया।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादीशुदा जोड़ा बैठा है। दोनों दूल्हा-दुल्हन के लिबाज में है, मानों कुछ देर पहले ही उनकी शादी हुई है। दोनों साथ में काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। लेकिन इस दौरान दोनों के पैर ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। आलम ये है कि यूजर्स कपल के पैर पर नजर गड़ाए बैठे हैं।
नए नवेले जोड़े के हाथ-पैर पर बंधी पट्टी
हुआ यूं कि दूल्हा और दुल्हन शादी के बाद बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान दूल्हे के हाथ और पैर पट्टियों से बंधे है। ऐसा लग रहा है जैसे काफी चोट लगी हुई है। जबकि दुल्हन के भी पैर पर पट्टी लिपटी है। लेकिन आखिर हुआ क्या जो नए-नवेले जोड़े पट्टी बांधे बैठे हैं।
पहले की कुटाई, फिर करा दी शादी
वायरल वीडियो पर दी गई जानकारी के मुताबिक, लड़के और लड़की के परिवार ने उन्हें प्यार करने की ‘सजा’ दी है। उन्होंने पहले कपल की खूब कुटाई की। हालांकि उनके प्यार को समझने के बाद उनकी शादी भी करा दी। कैप्शन में लिखा है, 'दोनों परिवारों ने एक-दूसरे से प्यार करने के लिए उन्हें पीटा। लेकिन आखिरकार वे उनकी शादी के लिए मान गए।'
Advertisement
लोग बोले- असल जिंदगी में जीत गए
इस वीडियो को @sarcasmic.epic नामक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है।
कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'अंत में दोनों जीत गए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आखिरकार घर वाले मान गए।' एक और यूजर ने लिखा, 'वे दोनों खुशकिस्मत हैं क्योंकि वे दोनों साथ खड़े रहे... आजकल की पीढ़ी में ऐसा कम ही देखने को मिलता है।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'रोमियो और जूलियट असल जिंदगी में जीत गए।' एक और ने लिखा, 'सुखद अंत।'
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 11:20 IST