अपडेटेड 17 January 2026 at 21:54 IST

Delhi Metro: मेट्रो में बेहूदा प्रैंक, गेट पर खड़ी महिला को उछलकर मारी लात, लड़खड़ाते हुए बाहर जाकर गिरी; हरकत पर फूटा यूजर्स का गुस्सा

दिल्ली मेट्रो से वायरल हुए वीडियो में एक महिला ने अपनी दोस्त को ऐसी जोरदार लात मारी कि वो बाहर जा गिरी। इस वीडियो ने कुछ सेकंड के लिए लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: X

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो अब सफर के अलावा कंटेंट क्रिएटर्स के लिए वायरल होने का अड्डा बन चुकी है। मेट्रो के अंदर या स्टेशन पर अक्सर लोग रील बनाते नजर आते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां एक महिला ने अपनी ही दोस्त को जोरदार लात मारकर कोच के बाहर धकेल दिया। इस वीडियो ने कुछ सेकंड के लिए लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साड़ी पहनी महिला कोच के अंदर रेलिंग के पास लटकी स्ट्रैप पकड़े नजर आ रही है, जबकि जंपसूट पहने दूसरी महिला दरवाजे के बेहद नजदीक खड़ी है। मेट्रो का दरवाजा भी खुला हुआ है।

महिला को मारी ऐसी लात, मेट्रो के बाहर जा गिरी

साड़ी वाली महिला को ऐसी शरारत सूझती है कि वो किसी अनजाने में होने वाली अनहोनी की भी परवाह नहीं करती। वो स्ट्रैप पकड़कर झूलते हुए अपनी दोस्त को जोरदार लात मारकर उसे मेट्रो के बाहर धक्का मार देती है। जंपसूट वाली महिला लड़खड़ाकर बाहर गिर जाती है। हालांकि, वो आनन-फानन में चंद सेकंड के भीतर ही कोच में वापस लौट आती है।

वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा

इसके बाद वो साड़ी वाली महिला को हंसते-हसंते झापड़ जड़ती है। उसकी इस हरकत को देखकर लोगों का कहना है कि ये सब सोच-समझकर किया गया है। यानी की वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया जा रहा है।

Advertisement

यूजर्स बोले- निहायती बकवास…

वीडियो को @gharkekalesh नामक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को महज 24 घंटे के भीतर लगभग 70 लाख लोग देख चुके हैं। 

वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। पब्लिक प्लेस में ऐसी हरकत करने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने लिखा, 'हालांकि ये स्क्रिप्टेड है, लेकिन उनकी नागरिक भावना उनकी असली क्लास दिखाती है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर वो हंस रही है और वापस आ रही है तो ये पक्का स्क्रिप्टेड था।' एक और ने लिखा, ‘निहायती बकवास औरत है दोनों।’

Advertisement

यह भी पढ़ें: Loyality Check: सोशल मीडिया पर छाया नया ट्रेंड, हाथों पर गर्मागर्म चाय गिराकर हो रहा रिलेशनशिप का 'लॉयल्टी टेस्ट', VIDEO VIRAL

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 January 2026 at 21:54 IST