अपडेटेड 19 September 2025 at 14:38 IST
शख्स की स्टंटबाजी पड़ी भारी, 'चमगादड़' बन रूफ पोल से लटका, उखाड़ दी मेट्रो की छत; VIRAL VIDEO देख हैरान हुए लोग
Metro Viral Video: मेट्रो में रील के चक्कर में बड़ा कांड हो गया। एक युवक की स्टंटबाजी भारी पड़ गई। वो वीडियो बनाने के मेट्रो में उल्टा लटककर स्टंट करने लगा, लेकिन तभी छत का पैनल भरभराकर गिर पड़ा।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए लोग आजकल कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। रील्स का शौक युवाओं के सिर पर इस कदर हावी होता जा रहा है कि वो इसके लिए अपनी और दूसरों की जान तक से खिलवाड़ कर देते हैं। आए दिन इस तरह के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों मेट्रो का वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की रीलबाजी ने बड़ा कांड कर दिया। इससे मेट्रो वालों को भारी नुकसान हो गया।
वायरल वीडियो में एक शख्स को मेट्रो में सफर के दौरान स्टंटबाजी करते देखा जा सकता है। उसकी ये हरकत मेट्रो में मौजूद अन्य यात्रियों को भारी पड़ जाती है। शख्स की इस हरकत पर लोगों का पारा चढ़ गया।
मेट्रो में उल्टा लटक गया शख्स
वीडियो में देखने मिल रहा है कि मेट्रो में काफी भीड़ मौजूद होती है। सब अपने-अपने काम में व्यस्त होते हैं। इसी दौरान एक शख्स अचानक मेट्रो में उठकर स्टंट करने लगता है। वो मेट्रो की छत पर लगे रूफ रॉड पर पैर फंसाकर 'चमगादड़' की तरह उल्टा लटकना शुरू कर देता है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जो हर किसी को हैरान कर देता है।
तभी भरभराकर गिर पड़ी छत
अगले पल शख्स मेट्रो की छत का पैनल भरभरा कर गिर जाता है। टूटे छत के पैनल के साथ शख्स भी धड़ाम से नीचे गिर पड़ता है। ये सबकुछ इतना जल्दी होता है कि किसी को कुछ सोचने-समझने का वक्त नहीं मिलता। इस घटना से मेट्रो में मौजूद हर कोई दंग रह जाता है।
Advertisement
एक्स पर वायरल वीडियो को @indianmeenukhan नाम के एक अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बनाने के चक्कर में क्या-क्या कर बैठते हैं लोग। इसने तो मेट्रो की छत ही गिरा दी।" ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं। कोई वीडियो देख भड़क रहा है, तो कुछ लोग मजे भी लेते नजर आए।
लोगों के आए ऐसे रिएक्शंस
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "रील के चक्कर में बड़ा कांड हो गया।" दूसरे ने कहा, "रील की बीमारी बहुत बुरी लत बन गई है।" अन्य यूजर ने कहा, "रेल के चक्कर में इसकी रेल बन गई।" एक यूजर ने यह भी लिखा, "मुझे तो ये एआई वीडियो जैसा लग रहा है।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 September 2025 at 14:35 IST