अपडेटेड 18 September 2025 at 12:54 IST

Blinkit डिलीवरी बॉय की स्वैग वाली एंट्री, THAR से देने पहुंचा सामान तो कस्टमर के उड़ गए होश, बालकनी से बनाया VIDEO हो गया VIRAL

Blinkit Delivery Boy Viral Video: ब्लिंकिट के एक डिलीवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो स्कूटी या फिर बाइक नहीं बल्कि थार से सामान की डिलीवरी करता नजर आ रहा है। वीडियो पर लोगों के रिएक्शंस की बाढ़ आ गई।

Follow : Google News Icon  
Blinkit Delivery Boy Viral Video
Blinkit Delivery Boy Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ब्लिकिंट डिलीवरी बॉय का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सामान पहुंचाने कुछ इस अंदाज में पहुंचा कि उसे देख कस्टमर के होश उड़ गए। आमतौर पर आपने देखा होगा कि डिलीवरी बॉय बाइक या स्कूटी से सामान लेकर आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी डिलीवरी वाले को कार में वो भी THAR पर डिलीवरी करते देखा है? कुछ ऐसा ही नजारा देख कस्टमर हक्का-बक्का रह गया और उसने ये नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

थार से सामान लेकर पहुंचना डिलीवरी बॉय

वायरल वीडियो में ब्लिकिंट के डिलीवरी बॉय को ब्लैक कलर की महिंद्रा थार से सामान की डिलीवरी करते देखा जा सकता है। वीडियो में वो गाड़ी से उतरता और उसमें से पार्सल लेकर बाहर निकलता है।

कस्टमर ने कैमरे में कैद किया नजारा

वीडियो बनाने वाला शख्स बालकनी से यह नजारा देख चौंक जाता है और इसका वीडियो बनाता है। उसे कहते सुना जा सकता है, "ये भाई थार से ब्लिकिंट से डिलीवरी करने आया है, सच में। देख रहे हो।"

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर वो सवाल पूछते हैं, "ब्लिकिंट क्या आप वाकई अपने डिलीवरी बॉयज को इतना पैसा दे रहे हैं या महिंद्रा आजकल आप THAR बहुत सस्ते दामों पर दे रहे हैं?"

Advertisement

सोशल मीडिया पर ये नजारा देख कई इंटरनेट यूजर्स हैरान हो गए। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स की बौछार आ गई। कोई वीडियो पर मजे लेता नजर आया, तो किसी ने हैरानी जताई।

लोगों के आए ऐसे रिएक्शंस

एक यूजर ने कहा, "डिलीवरी वाला अपने दोस्त के साथ आया होगा।" दूसरे ने लिखा, "ब्लिकिंट प्रीमियम वर्जन।" अन्य यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए लिखा, "थार की EMI देनी होगी उसे।" एक और शख्स ने कहा, "कुछ लोग ये सब बस टाइमपास या एक्सपीरियंस के लिए करते हैं।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIRAL: 'हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी...', कॉमेडी सीन में बदला कपल का प्री-वेडिंग शूट, VIDEO देख लोगों की छूटी हंसी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 September 2025 at 12:54 IST