sb.scorecardresearch

Published 12:17 IST, October 5th 2024

VIRAL: 'मैं आया... मैं आया शेरावालिए', Delhi Metro में बना नवरात्रि का माहौल, दिल जीत रहा ये VIDEO

एक युवक 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिए...' भजन गाने लगता है। इस दौरान उसका साथी गिटार बजा रहा होता है। लड़कों को गाता देख हर कोई भजन गुनगुनाते लगता है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Metro Viral Video
मेट्रो में बना माता रानी की भक्ति का माहौल | Image: Instagram

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिसमें कुछ मजेदार होते हैं, तो कुछ को देखकर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ता है। हालांकि अब मेट्रो से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों का दिल जीतता नजर आ रहा है।

देशभर में इस वक्त शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2024) की धूम हैं। भक्त मां की भक्ति में लीन हैं। घर-घर मां दुर्गा का दरबार सजाया जा रहा है, मां के नाम के जयकारे लग रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro Viral Video) में भी देखने मिला। दिल्ली मेट्रो के अंदर दो युवकों ने माता का भजन (Youth Singing Mata Rani Bhajan in Metro) गाना शुरू कर दिया, जिससे वहां भक्तिमय माहौल बन गया।

मेट्रो में गाया भजन

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि एक युवक 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिए...' भजन गाने लगता है। इस दौरान उसका साथी गिटार बजा रहा होता है। मेट्रो में मौजूद अन्य यात्री भी उनका साथ देने लगते हैं और हर कोई सुर मिलाकर गाने गाते लगता है। इससे मेट्रो के अंदर माहौल भक्तिमय हो जाता है।

यात्रियों ने लगाए जयकारे

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कों को गाता देख हर कोई भजन गुनगुनाते लगता है। कई लोग इस दौरान 'जय माता दी' के जयकारे लगाते हैं। वहीं, कुछ लोग इस खूबसूरत नजारे को अपने मोबाइल में कैद करते भी दिख रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर वीडियो को arjun_bhowmick अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अबतक 8 मिलियन के आसपास व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरो लोग इस पर कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो देख लोग बोले- दिन बन गया

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "यही दृश्य मैं हर जगह देखना चाहता हूं।" दूसरे यूजर ने कहा, "भाई ने भक्ति का माहौल बना दिया। जय माता दी।" एक और यूजर ने लिखा, "दिन की शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छी रील...।" अन्य यूजर ने कहा, "दिल्ली मेट्रो में पहली बार अच्छा दृश्य देखने को मिला है।"

यह भी पढ़ें: Delhi Metro में सरेआम गालीबाज अंकल की लड़कों ने निकाली हेकड़ी, बैक टू बैक जड़े 3 थप्पड़; VIDEO VIRAL

Updated 12:17 IST, October 5th 2024