sb.scorecardresearch

Published 17:12 IST, October 1st 2024

Delhi Metro में सरेआम गालीबाज अंकल की लड़कों ने निकाली हेकड़ी, बैक टू बैक जड़े 3 थप्पड़; VIDEO VIRAL

Delhi Metro Viral Video: दिल्लीवासियों की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो से एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जहां दो लड़कों ने एक अंकल पर बैक टू बैक कई थप्पड़ बरसा दिए

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Metro
दिल्ली मेट्रो | Image: x

Delhi Metro Viral Video: दिल्लीवासियों की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो से अक्सर हैरान-परेशान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसे देखने के बाद लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर दिल्ली वालों की लाइफ में चल क्या रहा है? कुछ ऐसा ही सीन इन दिनों भी मेट्रो से वायरल हो रहा है जहां दो लड़कों ने एक अंकल पर बैक टू बैक कई थप्पड़ बरसा दिए। लड़कों का आरोप है कि अंकल ने उन्हें गाली दी।

हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में दो लड़कों ने एक अंकल की उस समय हेकड़ी निकाल दी जब उन्होंने खचाखच भरी मेट्रो में गाली गलौच की। इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली मेट्रो में खचाखच भीड़ भरी हुई है। इसी बीच दो लड़कों की एक अंकल से बहसबाजी हो जाती है। इतने में एक लड़का अंकल को थप्पड़ जड़ देता है तभी दूसरा लड़का भी बैक टू बैक दो तमाचा मार देता है। इस पर अंकल पूछते हैं कि तुमने मुझे कैसे मारा? 

वायरल वीडियो में क्या?

क्लिप में देखा जा सकता है कि पहले अंकल लड़के से कुछ कहते हैं, इसके बाद लड़का भी जवाब देते हुए अंकल से बोलता है कि तेरी भी मां-बहन है। इतने में एक लड़का अंकल को थप्पड़ जड़ देता है। इसी के तुरंत बाद गुस्साया लड़का भी एक खिंचा के थप्पड़ मार देता है। अकंल कहते हैं कि हाथ किसने और क्यों उठाया। लड़का कहता है मैंने उठाया, गाली दी इसलिए उठाया। इस पर अंकल कहते हैं कि गाली दी तो हाथ उठाओगे? लड़का कहता है अभी तो हाथ ही उठाया है... कर लो जो करना है। इस  बीच वहां मौजूद भीड़ अंकल और लड़कों को अलग करने लग जाती है। इस बीच ये भी सुना जा सकता है कि कहा जा रहा वो मेंटली अनस्टेबल है उसके मुंह मत लगो।

वीडियो को मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 429 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। कैप्शन में लिखा है- 'दो लोगों और चाचा द्वारा दिल्ली मेट्रो के अंदर कलेश  (चाचा ने स्पष्ट रूप से उन लोगों को मौखिक रूप से गाली दी, उसके बाद इन लोगों ने चाचा को तीन थप्पड़ मारे)' आप भी ये वीडियो देखिए…

'दिल्ली मेट्रो में ही मिलेगा फुल-ऑन ड्रामा एपिसोड, वो भी बिल्कुल फ्री'

दिल्ली मेट्रो के इस वायरल वीडियो पर मिले-जुले रिएक्शंस मिल रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उम्र का लिहाज करते हुए लड़कों को हाथ नहीं उठाना चाहिए था। वहीं कुछ अन्यों का कहना है कि लड़कों ने गालीबाज अकंल को सही सबक सिखाया। एक यूजर ने कहा, 'कम से कम बुज़ुर्गों का अनादर तो मत करो.. कुछ तो शिष्टाचार रखो यार.. मैंने यहां उन अंकल से कोई अभद्र भाषा नहीं सुनी।' दूसरे यूजर ने कहा, 'केवल दिल्ली मेट्रो में ही आपको फुल-ऑन ड्रामा एपिसोड मुफ्त में मिलता है! अंकल को सच में लगा कि वह शो का स्टार है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इन दोनों लड़कों पर गर्व है। ऐसे चाचा इसी व्यवहार के पात्र हैं।' कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। 

यह भी पढ़ें: 'आज की रात मजा हुस्न का आंखों...', Delhi Metro में लड़की के अश्लील डांस का VIDEO वायरल, लोग भड़के

Updated 17:12 IST, October 1st 2024