Advertisement

अपडेटेड 29 May 2025 at 23:42 IST

बिल्डिंग से कूद रहे थे बतख के बच्चे, फरिश्ता बनकर आए शख्स ने बचाई 11 बेजुबानों की जान, क्यूट VIDEO देख पिघल जाएगा दिल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी बतख के बच्चों की जान बचाता दिख रहा है। उसका वीडियो देख नेटिजंस ने कहा- इंसानियत पर दोबारा भरोसा हो गया।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Man saves 11 ducklings
Man saves 11 ducklings | Image: X

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो आते रहते हैं जिन्हें दिख किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाए। अभी भी लोगों के अंदर इंसानियत जिंदा है जिसकी बेहतरीन मिसाल इस आदमी ने वीडियो में दी है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वो छत से कूद रहे बतख के बच्चों को अपने हाथ से बचाता है।

ये वीडियो एक एक्स यूजर ने शेयर किया है जो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे एक बतख एक बिल्डिंग की छत से नीचे कूद जाती है। हालांकि, दिक्कत ये होती है कि छत पर उसके बहुत सारे नन्हे बच्चे होते हैं जिनके लिए नीचे आना आसान नहीं होता।

शख्स ने बचाई 11 बतख के बच्चों की जान

फिर फरिश्ता बनकर वो आदमी आगे आता है और इशारा करके बतख के बच्चों को बेफिक्र नीचे कूदने के लिए कहता है। कमाल की बात ये है कि वो नन्हे बेजुबान उस शख्स की बात को समझ भी जाते हैं और उसपर यकीन करते हुए एक-एक करके कूदने लग जाते हैं।

वीडियो में आगे दिख रहा है कि एक-एक बतख के बच्चे बारी बारी से नीचे कूदने लगते हैं। वो शख्स उस बच्चे को अपने हाथों में पकड़ता है और नीचे जमीन पर छोड़ देता है। फिर जब कुछ बच्चे नीचे उतरने में डर रहे होते हैं तो वो ऊपर चढ़कर बचे हुए बच्चों को नीचे उतारता है। कुल मिलाके वो बतख के 11 बच्चों की जान बचाते हैं जिसके बाद सभी खुशी-खुशी झील में चले जाते हैं।

वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

इस वीडियो को शेयर करते हुए उस यूजर ने कैप्शन में लिखा- ‘इंसानियत पर दोबारा भरोसा हो गया’। कमेंट सेक्शन में भी लोग लगातार उस शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक ने लिखा- ‘कितना स्वीट वीडियो है’। तो दूसरा लिखता है- ‘यही देखने के लिए नेट का बिल भरता हूं’।

ये भी पढे़ंः Spirit विवाद के बीच दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आए अजय देवगन? 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर जानिए क्या कहा

पब्लिश्ड 29 May 2025 at 23:40 IST