अपडेटेड 29 May 2025 at 22:50 IST
Ajay Devgn: फिल्म ‘स्पिरिट’ में कथित तौर पर रिप्लेस होने की खबरों को लेकर दीपिका पादुकोण इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स की माने तो, उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट के साथ साथ समान सैलरी मांगी थी जो डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को नामंजूर थीं। अब इस पूरे विवाद के बीच अजय देवगन और काजोल ने बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर अपनी-अपनी राय रखी है।
अजय देवगन और काजोल हाल ही में फिल्म मां के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे जहां एक रिपोर्टर ने एक्टर से पूछा कि क्या 8 घंटे की शिफ्ट वाला क्लॉज हिंदी फिल्म निर्माताओं को पसंद आ रहा है। इस पर, सिंघम स्टार ने कहा कि यह "लोगों को पसंद नहीं आ रहा"।
हालांकि, उन्होंने आगे यह भी कहा कि "ज्यादातर ईमानदार फिल्म निर्माताओं को इस क्लॉज से कोई परेशानी नहीं होगी। और इसके अलावा, एक मां होने और आठ घंटे काम करने के कारण, ज्यादातर लोगों ने आठ-नौ घंटे की शिफ्ट में काम करना शुरू कर दिया है।"
उनके साइड में खड़ी काजोल ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बात पसंद है कि कोई इंसान कम काम भी कर सकता है। फिर देवगन बोलते हैं- “यह व्यक्ति से व्यक्ति पर निर्भर करता है, और मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग इसे समझते हैं।”
कुछ दिनों पहले संदीप रेड्डी वांगा ने ऐसा पोस्ट किया था जिसपर हंगामा मच गया था। उन्होंने अपनी X पोस्ट में लिखा था- 'जब मैं एक एक्टर को अपनी कहानी सुनाता हूं तो उस पर 100% भरोसा करता हूं। एक अनकहा NDA (नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट) हमारे बीच होता है लेकिन ऐसा करके, तुमने यह बता दिया कि तुम किस तरह की इंसान हो। अपने से छोटी एक्ट्रेस को नीचा दिखाकर और मेरी कहानी को रिवील करके? क्या तुम्हारा फेमिनिज्म इसी के लिए है? एक फिल्ममेकर के तौर पर मैंने अपनी क्राफ्ट पर सालों मेहनत की है और मेरे लिए, फिल्ममेकिंग सब कुछ है। तुम यह सब नहीं समझोगी।' उन्होंने अपनी एक और पोस्ट में लिखा, ‘तुम नहीं समझोगी। तुम यह सब कभी नहीं समझोगी। ऐसा करो, अगली बार पूरी कहानी बोलना। क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। घटिया पीआर वाले गेम्स। मुझे यह कहावत बहुत पसंद है। खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे।’
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 22:49 IST