अपडेटेड 28 May 2025 at 19:05 IST

‘अंतरात्मा की आवाज सुनती हूं…’; Spirit कंट्रोवर्सी के बीच बोलीं दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की तरफ है इशारा?

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण कथित तौर पर फिल्म ‘स्पिरिट’ करने वाली थीं जिससे वो बाहर हो गई हैं। उसके बाद डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कुछ ऐसा कह दिया जिसपर बवाल मचा हुआ है।

Follow : Google News Icon  
Deepika Padukone's Indirect Dig At Sandeep Reddy Vanga.
Deepika Padukone's Indirect Dig At Sandeep Reddy Vanga. | Image: Instagram

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी बेटी के जन्म के बाद कथित तौर पर फिल्म ‘स्पिरिट’ से कमबैक करने वाली थीं। फिर ऐलान हुआ कि फिल्म की हीरोइन तृप्ति डिमरी होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कुछ शर्तें रखी थीं जो डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को मंजूर नहीं थी और वो फिल्म से निकल गईं।

इसके बाद कबीर सिंह फेम डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया कि ‘एक एक्ट्रेस ने एक युवा कलाकार को नीचा दिखाया और उनकी फिल्म की कहानी लीक कर दी’। उनका पोस्ट पढ़कर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि ये कहीं दीपिका के बारे में तो नहीं है।

दीपिका पादुकोण ने वांगा को दिया करारा जवाब?

वांगा के उस पोस्ट को दीपिका से जोड़कर देखा जा रहा है और लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने ही फिल्म ‘स्पिरिट’ की कहानी लीक की है। इस बीच, छपाक स्टार ने इनडायरेक्ट तरीके से वांगा के आरोपों पर पलटवार किया है। वो मंगलवार को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर स्टॉकहोम में कार्टियर इवेंट में शिरकत करती नजर आई थीं। उन्होंने इस दौरान आशी स्टूडियो की एक बोल्ड रेड ड्रेस पहनी थी जिसमें वो काफी ग्रेसफुल लग रही थीं।

इवेंट के दौरान उन्होंने वोग अरबिया से बात की, जहां उन्होंने जिंदगी जीने और फिलोसोफी पर अपना नजरिया रखा। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जो चीज मुझे संतुलित रखती है, वह है सच्चा और प्रामाणिक होना।" उन्होंने कहा कि जब भी वो किसी मुश्किल परिस्थिति का सामना करती हैं, तो वह अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनती हैं और उसी हिसाब से फैसले लेती हैं। वह उन फैसलों के साथ खड़ी होती हैं जो उन्हें शांति देते हैं। उन्होंने अंत में कहा- "यही वह समय होता है जब मैं सबसे ज्यादा संतुलन में महसूस करती हूं।"

Advertisement

संदीप रेड्डी वांगा के एक पोस्ट से मचा हंगामा

संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी X पोस्ट में लिखा था- 'जब मैं एक एक्टर को अपनी कहानी सुनाता हूं तो उस पर 100% भरोसा करता हूं। एक अनकहा NDA (नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट) हमारे बीच होता है लेकिन ऐसा करके, तुमने यह बता दिया कि तुम किस तरह की इंसान हो। अपने से छोटी एक्ट्रेस को नीचा दिखाकर और मेरी कहानी को रिवील करके? क्या तुम्हारा फेमिनिज्म इसी के लिए है? एक फिल्ममेकर के तौर पर मैंने अपनी क्राफ्ट पर सालों मेहनत की है और मेरे लिए, फिल्ममेकिंग सब कुछ है। तुम यह सब नहीं समझोगी।' उन्होंने अपनी एक और पोस्ट में लिखा, ‘तुम नहीं समझोगी। तुम यह सब कभी नहीं समझोगी। ऐसा करो, अगली बार पूरी कहानी बोलना। क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। घटिया पीआर वाले गेम्स। मुझे यह कहावत बहुत पसंद है। खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे।’

ये भी पढ़ेंः Spirit Controversy: 'खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे...', दीपिका पादुकोण पर सोशल मीडिया पोस्ट से उतारी संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी भड़ास

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 May 2025 at 19:05 IST