अपडेटेड 27 May 2025 at 11:28 IST

Spirit Controversy: 'खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे...', दीपिका पादुकोण पर सोशल मीडिया पोस्ट से उतारी संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी भड़ास

बॉलीवुड के लिए ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी बड़ी हिट फिल्मे देने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी आगामी फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर दीपिका पादुकोण पर बड़ा निशाना साधा है। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर दीपिका का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके X पोस्ट (पहले ट्विटर) से साफ झलकता है कि निशाना उन्हीं पर था।

Follow : Google News Icon  
Vanga hits out at Deepika Padukone in cryptic post?
Spirit Controversy:'खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे...', दीपिका पादुकोण पर सोशल मीडिया पोस्ट से उतारी संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी भड़ास | Image: Republic

बॉलीवुड निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अपनी आगामी फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से पहले दीपिका पादुकोण के जुड़ने की खबरें थीं, लेकिन अब उन्होंने फिल्म छोड़ दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका के फिल्म छोड़ने के पीछे फीस और काम के घंटों को लेकर मतभेद मुख्य वजह रहे। अब फिल्म में तृप्ति डिमरी को बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट कर लिया गया है। हालांकि, विवाद यहीं नहीं थमा। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा, जो अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं, दीपिका के इस फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसे लोग दीपिका पादुकोण से जोड़कर देख रहे हैं। इस पोस्ट के बाद फिल्म और दीपिका को लेकर चल रहा विवाद और गहराता नजर आ रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पर दीपिका या उनकी टीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।
 

बॉलीवुड के लिए ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी बड़ी हिट फिल्मे देने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी आगामी फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर दीपिका पादुकोण पर बड़ा निशाना साधा है। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर दीपिका का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके X पोस्ट (पहले ट्विटर) से साफ झलकता है कि निशाना उन्हीं पर था। अपनी एक्स पोस्ट में वांगा ने कहा कि एक एक्टर और डायरेक्टर के बीच अनकहा कॉन्ट्रैक्ट होता है, जिसमें दोनों यह सुनिश्चित करते हैं कि फिल्म से जुड़ी निजी और रचनात्मक बातें पब्लिक में लीक न हों। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार बेहद अनप्रोफेशनल है। बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म से अलग होने के पीछे फीस और काम के घंटे जैसी बातें उठाईं, लेकिन निर्देशक का आरोप है कि उन्होंने फिल्म की कहानी लीक की, तृप्ति डिमरी को नीचा दिखाने की कोशिश की और 'नखरे' दिखाने के बाद अचानक फिल्म से बाहर हो गईं। फिलहाल, दीपिका की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन फिल्मी गलियारों में यह विवाद तेजी से तूल पकड़ रहा है।

प्रभास स्टारर फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज थीं कि दीपिका पादुकोण अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने फिल्म से जुड़ी कुछ शर्तें रखी थीं, जिनसे निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा संतुष्ट नहीं थे। इस फिल्म को लेकर दीपिका ने ये शर्तें रखी थीं।

  • वह रोज़ाना सिर्फ 8 घंटे ही काम करेंगी
  • तेलुगू डायलॉग्स नहीं बोलेंगी
  • ज्यादा फीस चाहती हैं
  • फिल्म की कमाई में हिस्सा भी मांग रही थीं

हालांकि इन डिमांड्स को लेकर किसी भी पक्ष से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद यह कन्फर्म हो गया कि फिल्म में अब दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है। तृप्ति को हाल ही में फिल्म ‘एनिमल’ में उनके अभिनय के लिए खूब सराहना मिली थी और अब वह प्रभास के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

Advertisement


घटिया पीआर ट्रिक्स पर भड़के संदीप वांगा

प्रभास स्टारर ‘स्पिरिट’ को लेकर एक और बड़ा मोड़ सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने फिल्म में मौजूद बोल्ड सीन के चलते यह प्रोजेक्ट छोड़ा है। फिल्म से जुड़ी इन लगातार लीक होती जानकारियों से संदीप वांगा काफी नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर एक तीखा पोस्ट किया जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ इशारा दीपिका की ओर था। उन्होंने लिखा, "अगली बार पूरी कहानी ही बता देना, क्योंकि मुझे इन सब चीज़ों से कोई फर्क नहीं पड़ता।" उन्होंने साथ ही दीपिका की कथित पीआर रणनीति को "घटिया ट्रिक्स" करार देते हुए जमकर निशाना साधा। हालांकि दीपिका पादुकोण की ओर से इन अफवाहों या पोस्ट का कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। लेकिन इतना तय है कि ‘स्पिरिट’ को लेकर जो विवाद शुरू हुआ था, वह अब सिर्फ फिल्मी नहीं बल्कि पर्सनल और प्रोफेशनल ईगो की लड़ाई में बदलता जा रहा है।

Advertisement


संदीप रेड्डी ने सोशल मीडिया पर लिखा-'खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे'

संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी X पोस्ट में लिखा, 'जब मैं एक एक्टर को अपनी कहानी सुनाता हूं तो उस पर 100% भरोसा करता हूं। एक अनकहा NDA (नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट) हमारे बीच होता है। लेकिन यह करके, तुमने यह बता दिया है कि तुम किस तरह की इंसान हो। अपने से छोटी एक्ट्रेस को नीचा दिखाकर और मेरी कहानी को रिवील करके? क्या तुम्हारा फेमिनिज्म इसी के लिए है? एक फिल्ममेकर के तौर पर मैंने अपनी क्राफ्ट पर सालों मेहनत की है और मेरे लिए, फिल्ममेकिंग सब कुछ है। तुम यह सब नहीं समझोगी।' उन्होंने अपनी एक और पोस्ट में लिखा, ‘तुम नहीं समझोगी। तुम यह सब कभी नहीं समझोगी। ऐसा करो, अगली बार पूरी कहानी बोलना। क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। घटिया पीआर वाले गेम्स। मुझे यह कहावत बहुत पसंद है। खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे।’

यह भी पढ़ेंः रेड कार्पेट पर वायरल गर्ल मोनालिसा ने बिखेरा जलवा! देखें AI वीडियो

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 11:07 IST