अपडेटेड 26 May 2025 at 23:43 IST

हाई हील्स और नाक में नथ... रेड कार्पेट पर वायरल गर्ल मोनालिसा ने बिखेरा जलवा! इस AI वीडियो से नहीं हटेंगी निगाहें

Monalisa AI Video: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर सेनसेशन बन चुकी हैं। अब एक आर्टिस्ट ने मोनालिसा का एक AI वीडियो बनाया है जिसमें उनका एक अलग ही अंदाज देखने के लिए मिल रहा है।

Follow : Google News Icon  
Monalisa AI Video
Monalisa AI Video | Image: instagram

Monalisa AI Video: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर सेनसेशन बन चुकी हैं। उनकी कजरारी आंखों का जादू ऐसा चला कि देखते ही देखते उनके लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दरवाजे भी खुल गए। हालांकि, उनका मैजिक केवल भारत तक ही सीमित नहीं है। ये दुबई तक भी पहुंच चुका है। वहां के एक आर्टिस्ट ने मोनालिसा का एक AI वीडियो बनाया है जिसमें उनका एक अलग ही अंदाज देखने के लिए मिल रहा है।

ज्यो जॉन मुलूर नाम के एक AI आर्टिस्ट ने मोनालिसा भोंसले का वीडियो बनाया है जिसमें वो रेड कार्पेट पर पोज देती नजर आ रही हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल के बीच मोनालिसा का अब ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल गर्ल मोनालिसा का ये AI वीडियो देखा क्या?

इस वीडियो में मोनालिसा को तीन अलग-अलग आउटफिट्स में देखा जा सकता है। पहले लुक के लिए उन्होंने ब्लैंक टॉप और ग्रे शॉर्ट्स पहने होते हैं। अपने लुक को उन्होंने हाई हील्स के साथ पूरा किया। हालांकि, वो उनके कानों के झुमके और नाक की नथ थी जिसने लाइमलाइट चुरा ली। दूसरे आउटफिट में उन्होंने ऑरेज ड्रेस और सिल्वर बूट्स पहने हुए थे। तीसरे आउटफिट के लिए भी उन्होंने ऑरेज कलर की ड्रेस चुनी। 

इस वीडियो में मोनालिसा को अलग-अलग आउटफिट्स में रेड कार्पेज पर वॉक करते देखा जा सकता है। वो रुक रुककर पोज भी दे रही थीं। नेटिजंस को अब उनका ये अलग अवतार काफी भा गया है। 

Advertisement

मोनालिसा को हंबल ट्रिब्यूट

AI आर्टिस्ट ने ये वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “पैरेलल यूनिवर्स में, हम चाहते हैं कि मोनालिसा भोंसले को कार्पेट मिले लेकिन एक सपने के किनारे। विद्रोह में सजी, ग्रेस में लिपटी। रोशनी की हर चमक, एक दिल की धड़कन। हर कदम, एक अनकही कहानी। मोनालिसा को हंबल ट्रिब्यूट। फैन मेड वीडियो (Ai)”

ये भी पढ़ेंः मोनालिसा ने डेडिकेशन के साथ शूट किया म्यूजिक एल्बम, 'वायरल गर्ल' का BTS VIDEO देख फैंस गदगद

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 23:43 IST