अपडेटेड 7 October 2025 at 14:51 IST
VIRAL VIDEO: दूध से नहाया, काटा केक... तलाक के बाद शख्स ने कुछ यूं किया सेलिब्रेट, कहा- अब मैं आजाद हूं...
Viral Video: शख्स ने तलाक के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो भी उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में वो दूध से नहाता और खुशी से केक काटता नजर आ रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Show Quick Read
Divorce Celebration Viral Video: पिछले कुछ सालों में तलाक के मामले काफी बढ़े हैं। जब दो लोग अपनी शादी में खुश नहीं होते, तो वो इस रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर समझते हैं। तलाक कोई सुखद अनुभव नहीं होता। वैसे बढ़ते समय के साथ आजकल Divorce Celebration का भी अलग ही ट्रेंड चल पड़ा है। ऐसे कई मामले सामने आते है जब तलाक के बाद लोग जश्न मनाते हैं। ऐसा ही फिर कुछ देखने मिला है।
तलाक के बाद शख्स ने मनाया जश्न
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स अपनी पत्नी संग तलाक लेने के बाद इसे सेलिब्रेट करते नजर आ रहा है। वो दूध से नहाया और फिर उसने केक काटकर इसे सेलिब्रेट किया और खुद को 'सिंगल और आजाद' बताता नजर आया। इतना ही नहीं उसने केक पर ये भी लिखवाया कि पत्नी को तलाक के समय क्या क्या दिया। शख्स का ये डिवोर्स सेलिब्रेशन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
केक काटकर मनाई खुशी
वायरल वीडियो में देखन मिल रहा है कि शख्स को उसकी मां दूध से नहलाती नजर आ रही हैं। फिर वो अलमारी से कपड़े निकालकर ऐसे तैयार होने लगता है, जैसे मानो कोई खुशी भरा दिन हो। इसके बाद वो केक काटता नजर आ रहा है। इस केक पर लिखा, "Happy Divorce, 120 gram gold, 18 lakh cash..."। केक काटते हुए युवक काफी खुश लग रहा है।
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को iamdkbiradar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। इसके कैप्शन में लिखा, "प्लीज खुश रहें और अपना उत्साह बढ़ाएं और निराश न हों। 120 ग्राम सोना और 18 लाख कैश लिया नहीं दिया... गल हूं, खुश हूं, आजाद हूं। मेरी जिंदगी, मेरे रूल्स, सिंगल और हैप्पी।" वायरल वीडियो को साढ़े 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कई लोगों के इस पर अलग अलग रिएक्शंस भी आए।
Advertisement
लोगों ने यूं किया रिएक्ट
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "बधाई हो भाई हमेशा ऐसे ही खुश रहो।" दूसरे ने कहा, "सिंगल लाइफ सबसे अच्छी है।" एक और यूजर ने कहा, "मेंटल पीस किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी है। उम्मीद है तुम्हें आगे और अच्छे लोग मिलेंगे।" अन्य यूजर ने यह भी कहा, "'मम्माज बॉय! अब उसकी पत्नी बेहतर जगह पर है।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 14:51 IST