अपडेटेड 13 January 2026 at 12:28 IST
VIDEO: एक-दो नहीं बंदे ने 10 दोस्तों के लिए खरीद दिए iPhone Pro Max, बिल देख घूम गया सबका माथा, रिएक्शन VIRAL
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने दोस्तों के लिए 10 iPhone खरीदता नजर आ रहा है। जब 10 iPhone का बिल बनकर आता है तो उसके दोस्त भी हैरान रह जाते हैं।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral Video: एप्पल का iPhone खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन डेढ़ लाख की कीमत देखकर ज्यादातर लोग दस-बीस बार सोचते हैं और फिर भी ले नहीं पाते। लेकिन एक शख्स ने सबको चौंका दिया। उसने अपने 10 दोस्तों के लिए एक साथ 10 iPhone खरीद डाले, वो भी लाखों का बिल चुकाकर। वो बिल भरते समय एक बार फिर भी झिझकता नहीं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां दोस्तों के चेहरे पर खुशी के साथ हैरानी देखने को मिलती है।
शख्स ने दोस्तों के लिए खरीदे आईफोन
वायरल वीडियो में कुछ लोग एक मोबाइल की शॉप पर खड़े नजर आ रहे हैं। टेबल पर कुछ आईफोन पड़े हैं। शख्स अपने दोस्तों के लिए आईफोन खरीदता है। वो कहता है कि वो उन सभी को फोन दिलाएगा। पहले तो दोस्तों को लगता है कि वो मजाक कर रहा है, लेकिन जब वो सीरियस होकर ऐसा कहना लगता है तो वो हैरान रह जाते हैं।
बिना झिझके भरा लाखों का बिल
इस दौरान एक दोस्त कहता है, 'मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा।' तो इस पर शख्स कहा, 'मैं दिला रहा हूं न तेरे को'। तो दूसरे दोस्त ने उससे कहा, 'एक बार और सोच ले', लेकिन तब भी शख्स कहता है, 'अरे सोच लिया भाई, तभी तो मैं यहां आया हूं।' वे फोन की गिनती करते हैं और बताते हैं कि कुल 10 फोन खरीद रहे हैं। जब आईफोन का बिल आता है, तो दोस्तों की आंखें फटी की फटी रह जाती है।
सेल्समैन ने बताया कि इन 10 आईफोन की कीमत 14 लाख 70 हजार रुपये हुआ। इस पर दोस्त ने फिर उसे टोका और कहा कि 14 लाख है, तब भी शख्स कहता है, 'हां, कोई बात नहीं'। वो बिना कुछ सोच बिल भर देता है। शख्स को उसके लिए आईफोन खरीदते देख वहां मौजूद एक दोस्त को तो बिल्कुल यकीन ही नहीं होता। वो तो अपना सिर ही पकड़ लेता है। इस दौरान उसका रिएक्शन देखने लायक था।
Advertisement
वीडियो को X पर @Tahkeek_KSA नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'देखो जब एक दोस्त ने अपने सारे दोस्तों को iPhone 17 Pro Max लेकर दिया। तो एक दोस्त का रिएक्शन देखने लायक था।' वीडियो को अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों के इस पर अलग-अलग रिएक्शंस आए।
इंटरनेट यूजर्स के आए ऐसे रिएक्शंस
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसे दोस्त कौन से गोले पे मिलते हैं।' दूसरे ने कहा, 'ऐसे दोस्त किस्मत वालों को ही मिलते हैं। iPhone 17 Pro Max जैसा महंगा तोहफा देना वाकई दिल जीत लेने वाला काम है। दोस्ती की ऐसी मिसालें बहुत कम दिखती हैं।' अन्य यूजर ने लिखा, 'भाईचारा आन टॉप'। एक यूजर ने यह भी कहा, 'क्या गजब तरीका है पब्लिक को बेवकूफ बनाने का।'
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 January 2026 at 12:28 IST