अपडेटेड 12 March 2025 at 00:05 IST
UP: सोशल मीडिया पर रील के चक्कर में मौत से खेल गया युवक, चलती ट्रेन में कई किमी तक लटकता रहा फिर क्या हुआ? VIDEO
एक शख्स का रील बनाने के चक्कर में ट्रेन से हाथ छूट गया लेकिन साथी यात्रियों ने उसका हाथ पकड़ लिया और वो ट्रेन में कई किलोमीटर तक लटके हुए ही जाता रहा।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

इंटरनेट के बढ़ते उपयोग की वजह से लोगों को सोशल मीडिया की ओर तेजी से खींचा है। बीते एक दशक में हर कोई सोशल मीडिया पर हर कोई अपने फॉलोअर्स और अपने कंटेंट को हिट करने के लिए नई-नई वीडियो या कंटेंट शेयर करता रहता है। वीडियो रील भी ऐसा ही एक कंटेंट है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है। कभी-कभी रील बनाने के चक्कर में लोग जान पर खेल जाते हैं तो कुछ अपनी जान भी गवां बैठते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है। यहां भी एक शख्स का रील बनाने के चक्कर में ट्रेन से हाथ छूट गया लेकिन साथी यात्रियों ने उसका हाथ पकड़ लिया और वो ट्रेन में कई किलोमीटर तक लटके हुए ही जाता रहा।
वैसे तो रील बनाकर पैसे कमाने में कुछ गलत नहीं है लेकिन अपनी जान जोखिम में डालकर रील बनाने का भी क्या फायदा? कई बार हमने खबरों में भी सुना है कि रील बनाते वक्त कोई पहाड़ी से गिर गया तो कोई ट्रेन से कटकर मर गया। लेकिन इतने कुछ के बावजूद भी लोगों में रील बनाने का क्रेज कम होता हुआ दिखाई ही नहीं देता। कानपुर से चलती हुई एक ट्रेन में एक शख्स लटका हुआ दिखाई देता है। इस शख्स को ट्रेन में कुछ पैसेंजर्स ने पकड़ रखा है। ये शख्स काफी दूर तक लटका हुआ ट्रेन में जा रहा है और लोग वीडियो बनाते रहे। वीडियो देखकर कोई भी ये शख्स नहीं कह सकता रहा होगा कि उसकी जान बची होगी।
रफ्तार में थी ट्रेन और लटका हुआ था शख्स
वायरल वीडियो में जो ट्रेन से लटका हुआ शख्स दिखाई दे रहा है वो पहले तो चलती ट्रेन में खुद रील बना रहा था लेकिन बाद में उसका हाथ ट्रेन से छूट गया। जब इस शख्स के हाथ से ट्रेन की पकड़ छूट गई तो साथी यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और वो लटके हुए काफी दूर तक चला गया। लोगों को ये वीडियो देखकर यही लगा होगा कि वो नहीं बचेगा। ट्रेन में स्टंट करने के बाद ऐसा वीडियो तो शायद ही किसी का वायरल हुआ हो कि वो खुद ही ट्रेन में जान बचाने के लटका रहा हो। ये घटना कासगंज से कानपुर के बीच की है। वीडियो के आखिरी में जब ट्रेन की रफ्तार कम होती है तब उस युवक को ट्रेन के यात्री छोड़ देते हैं और वो गिर पड़ता है। हालांकि उसकी जान नहीं जाती लेकिन हल्की-फुल्की चोट जरूर आती है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 00:05 IST