अपडेटेड 22 July 2025 at 10:04 IST

Maharashtra: एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने छात्रा की गर्दन पर चाकू रख किया ड्रामा, फिर पब्लिक ने जो की कुटाई, Video हुआ वायरल

महाराष्ट्र के सतारा शहर से एक सनकी आशिक का फूल ऑन ड्रामा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने छात्रा की गर्दन पर चाकू तान दिया और लोगों को धमकाने लगा।

Follow : Google News Icon  

महाराष्ट्र के सतारा शहर में एक दिलदहला देने वाली घटना देखने को मिली। एकतरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने नाबालिग स्कूली छात्रा की गर्दन पर चाकू तान दिया और उसके घरवालों को डराने धमकाने लगा। देखते ही देखते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ गई, फिर सनकी ने अपना ड्रामा शुरू किया। अब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिर में सनकी आशिक का क्या हाल हुआ।


सतारा शहर के बसप्पा पेठ करंजे इलाके में ये घटना सामने आई है। एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने एक नाबालिग स्कूल की छात्रा के गले पर चाकू रखकर डराने-धमकाने की कोशिश की। वहां मौजूद लोगों को बार-बार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गर्दन पर चाकू रख डराने की कोशिश

सनकी आशिक जिस तरह से बच्ची की गर्दन पर चाकू रख लोगों को डरा रहा था, उसे देख कुछ देर के लिए वहां मौजूद सभी लोग दहशत में आ गए थे। जानकारी के मुताबिक, लड़की स्कूल से घर लौट रही थी तभी आरोपी ने अचानक उसे पकड़ा और चाकू निकालकर लड़की की गर्दन पर लगा दिया। आसपास की भीड़ उसे बार-बार समझाने की कोशिश कर रही थी, मगर वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था।

स्थानीय लोगों ने ऐसी बचाई बच्ची की जान

वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बार भीड़ की तरफ चाकू दिखा रहा है और उससे दूर रहने को कह रहा है। घटना के समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। आरोपी घर का दरवाजा खोलकर नाबालिग को लेकर जाना चाह रहा था। तभी भीड़ में मौजूद एक शख्स ने हिम्मत दिखाई। शख्स चार दिवारी फांदकर पीछे से आया और शख्स को पकड़ लिया। फिर वहां मौजूद भीड़ ने सनकी आशिक की जमकर कुटाई कर दी और उसके सिर से अब प्यार का भूत उतारा।

Advertisement

पुलिस हिरासत में सनकी आशिक

स्थानीय लोगों की मदद से लड़की को बचा लिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस मामले में सातारा शाहपूर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि यह पूरी घटना एकतरफा प्रेम के चलते हुई है। आगे की जांच सातारा शहर पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें: मनचले को छात्रा से छेड़खानी पड़ी भारी, लड़की ने ईंट-थप्पड़ से उतारा भूत

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 July 2025 at 10:04 IST