Advertisement

अपडेटेड 20 June 2025 at 14:49 IST

15 साल की ख्वाहिश, भीख मांग जुटाए पैसे...पत्नी को मंगलसूत्र दिलाने गए बुजुर्ग की कहानी; VIDEO देख आप भी कहेंगे- साथ हो तो ऐसा

Maharashtra Viral Video: बुजुर्ग दंपत्ति की मासूमियत देख दुकानदार का दिल पिघल गया और उसने केवल 20 रुपये लेकर उन्हें मंगलसूत्र दे दिया था। यह कहानी खूब सुर्खियों में बनी हैं। अब बुजुर्ग ने बताया कि पिछले 15 सालों से उनकी आभूषण लेने की ख्वाहिश थी।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Maharashtra Elderly Couple Viral Story
Maharashtra Elderly Couple Viral Story | Image: X

Viral News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक ऐसी भावुक कहानी सामने आई है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। एक बुजुर्ग दंपत्ति का प्यार और एक दुकानदार की दरियादिली ने इस घटना को चर्चा का विषय बना दिया है। बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी संग 1120 रुपये एक ज्वेलरी शॉप में सोने का मंगलसूत्र खरीदने गए थे। उन्होंने अपनी जमा पूंजी दुकानदार को सौंप की। बुजुर्ग दंपत्ति की मासूमियत देख दुकानदार का दिल पिघल गया और उसने केवल 20 रुपये लेकर उन्हें वो मंगलसूत्र दे दिया। इस भावुक के कहानी वायरल होने के बाद अब बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि किस तरह से पिछले 15 सालों से उनकी सोने का गहना खरीदने की उनकी इच्छा थी। उन्होंने भीख मांगकर इसके लिए पैसे जमा किए थे।

निवृत्ति शिंदे और उनकी पत्नी जालना जिले के अंबोरा जाहागीर गांव के रहने वाले हैं। खेती में नुकसान झेलने के बाद वे शहर आ गए और भीख मांगकर गुजारा करने लगे। निवृत्ति शिंदे ने बताया कि वे पिछले 15 सालों से अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहते थे, लेकिन आर्थिक हालात ने कभी यह इच्छा पूरी नहीं होने दी।

कई दुकान पर गए बुजुर्ग दंपत्ति, लेकिन…

शिंदे दंपत्ति ने कई दुकानों पर जाकर गहना खरीदने की कोशिश की, लेकिन कहीं भी उनके पास मौजूद पैसों में मंगलसूत्र नहीं मिला। आखिरकार जब वे एक दुकान पर पहुंचे, तो दुकानदार निलेश खिवनसारा ने उनकी भावनाओं को समझते हुए गहना सिर्फ 20 रुपये में दे दिया और बाकी पैसे लेने से मना कर दिया।

क्या बोले दुकान के मालिक? 

गोपिका ज्वेलर्स के मालिक नीलेश खिवंसरा ने कहा, "दंपत्ति बेहद आत्मसम्मानी थे। वे कुछ पैसे देकर ही गहना लेना चाहते थे। मैंने सिर्फ 10-10 रुपये लेकर उन्हें मंगलसूत्र दिया और उनका आशीर्वाद लिया।"

स्थानीय मेडिकल शॉप चलाने वाले श्रीनिवास ने बताया, "दोनों पिछले दो साल से हर कुछ दिन में मेरे पास आते हैं। चिल्लर जोड़कर नोट बनवाते हैं। उन्होंने एक-एक रुपया जोड़कर अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र के पैसे जमा किए।" उन्होंने यह भी बताया कि शिंदे दंपत्ति का एक बेटा है जो मजदूरी करता है, और आर्थिक तंगी के चलते उन्हें शहर आना पड़ा। इन्होंने कर्ज लिया था और इसी वजह से यहां आना पड़ा।" उसने बताया कि बाबा की उम्र बहुत ज्यादा है, अब वो काम नहीं कर सकते, इसलिए भीख मांग रहे हैं।

1120 रुपये लेकर मंगलसूत्र लेने गए थे बुजुर्ग

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति मंगलसूत्र खरीदने एक दुकान पर गए थे। दुकानदार ने उनसे पूछा कि उनके पास कितने पैसे हैं तो महिला ने अपने हाथों में 1120 रुपए दिखाए। जिसे देख दुकानदार ने कहा कि इतने सारे पैसे। फिर पति ने अपने झोले से दो गठरी भी निकाली जिसमें कई सिक्के थे।

दुकानदार ने उनसे पैसे लेने से इनकार कर दिया और 20 रुपये में ही बुजुर्ग को गहने दे दिए। सोशल मीडिया पर इस प्यारी कहानी ने खूब चर्चाएं बटोरी। यह कहानी सिर्फ एक गहने की नहीं, बल्कि प्यार, समर्पण और इंसानियत की भी मिसाल बन गई है।

यह भी पढ़ें: 'हर आदमी को अनुष्का शर्मा जैसी पत्नी मिलनी चाहिए, जो बुरे वक्त में...', सोशल मीडिया पर ये पोस्ट क्यों हुआ VIRAL

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 14:49 IST