Advertisement

अपडेटेड 19 June 2025 at 21:12 IST

'हर आदमी को अनुष्का शर्मा जैसी पत्नी मिलनी चाहिए, जो बुरे वक्त में...', सोशल मीडिया पर ये पोस्ट क्यों हुआ VIRAL

Virat Kohli-Anushka Sharma Social Media Post Viral: जब विराट कोहली संकट में थे और क्रिकेट करियर के दौरान बल्लेबाजी में लगातार असफल रहे थे तब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा उन्हें प्रेमानंद आश्रम लेकर गईं थीं। ये अनुष्का का विराट के प्रति अटूट प्रेम को दर्शाता है। प्रेमानंद महाराज के आश्रम से लौटने के बाद क्या कुछ हुआ ये किसी से छिपा नहीं है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
virat-anshuka-social-media-post
'हर आदमी को अनुष्का शर्मा जैसा पत्नी मिलनी चाहिए, जो बुरे वक्त में...', सोशल मीडिया पर ये पोस्ट क्यों हुआ VIRAL | Image: Facebook

Social Media Post Viral on Virat and Anushka Sharma: 18 सालों के इंतजार के बाद आखिरकार इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल का खिताब जीत ही लिया। अगर हम इस जीत से पहले की बात करें तो IPL 2025 के फाइनल से पहले विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा उन्हें मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रेमानंद आश्रम में ले गईं थीं। इसके बाद विराट कोहली ने 13 जून को हुए आईपीएल फाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी। दरअसल अनुष्का विराट को इतना प्यार करती हैं कि जिसकी कोई मिसाल ही नहीं है। दोनों डेढ़ दशक से रिलेशन में हैं और साल 2017 में शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों के बीच तालमेल में कभी कोई उतार-चढ़ाव नहीं दिखाई दिया। अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स अपने हाथों में एक बैनर लिए हुए है जिस पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद आश्रम में प्रेमानंद जी महाराज के सामने घुटने टेक कर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'हर आदमी को अनुष्का जैसी ही पत्नी मिलनी चाहिए, जो उसे बुरे वक्त में कोर्ट नहीं, मंदिर ले जाए।' इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 76 हजार लोग लाइक कर चुके थे। 674 लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट किया था जबकि एक हजार से अधिक लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया था। इसके पोस्ट के वायरल होने के पीछे की वजह ये है कि आईपीएल 2025 से ठीक पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस दौरान विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। ऐसे संकट के समय में विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा उन्हें मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम ले गईं। विराट कोहली और अनुष्का ने यहां पर प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया और फिर लौटकर विराट कोहली ने 18 सालों पुराना सपना पूरा किया आईपीएल 2025 में आरसीबी को खिताबी जीत दिलाई।


कई क्रिकेटर्स की पत्नियां उन्हें कोर्ट ले गईं लेकिन अनुष्का विराट को....

इस पोस्ट के पीछे की एक और सच्चाई है इसी टीम इंडिया कई क्रिकेटरों की पत्नियां उन्हें संकट में डालकर कोर्ट ले गईं थीं। वहीं इसी दौरान जब विराट कोहली संकट में थे और क्रिकेट करियर के दौरान बल्लेबाजी में लगातार असफल रहे थे तब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा उन्हें प्रेमानंद आश्रम लेकर गईं थीं। ये अनुष्का का विराट के प्रति अटूट प्रेम को दर्शाता है। प्रेमानंद महाराज के आश्रम से लौटने के बाद क्या कुछ हुआ ये किसी से छिपा नहीं है। विराट को जिस दिन का पिछले 18 सालों से इंतजार था वो सपना भी पूरा हो गया। विराट कोहली ने आरसीबी को आईपीएल 2025 का चैंपियन बना दिया। आइपीएल के अब तक के सफर में आरसीबी एक भी खिताब नहीं जीत पाई थी, लेकिन इस बार प्रेमानंद जी महाराज के आशीर्वाद से विराट कोहली ने वो मुकाम भी पूरा कर दिखाया।

RCB की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे प्रेमानंद महाराज

13 जून को आईपीएल 2025 में RCB की खिताबी जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी महाराज ट्रेंड करने लगे थे। दरअसल, विराट कोहली फाइनल मैच से पहले अनुष्का के साथ बाबा प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे थे और उन्होंने वहां आशीर्वाद लिया था। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सबसे पहले विराट और अनुष्का वृंदावन पहुंचे थे। दोनों ने संत प्रेमानंद महाराज जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने दो घंटे से ज्यादा समय तक प्रेमानंद महाराज के आश्रम में बिताए थे। इस दौरान प्रेमानंद जी ने विराट और अनुष्का को खास उपदेश दिए थे।

यह भी पढ़ेंः ‘ये जितना मेरा उतना तुम्हारा, 11 साल तुमने भी…’; विराट कोहली ने RCB की जीत अनुष्का को की डेडिकेट, खूब वायरल हो रहा पोस्ट

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 21:12 IST