अपडेटेड 15 September 2025 at 23:40 IST
Monalisa Video: 'साथिया ये तूने क्या किया...', गाने पर मोनालिसा ने बरपाया कहर, बॉलीवुड के पुराने गाने पर दिखाया टैलेंट का दम!
मोनालिसा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बॉलीवुड के पुराने गाने पर लिपसिंक करती नजर आ रही हैं। इसमें उनके एक्सप्रेशन ने नेटिजंस का दिल जीत लिया।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Monalisa Viral Video: किस्मत पलटते देर नहीं लगती... ये कहावत महाकुंभ ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा (Mahakumbh Viral Girl Monalisa) पर एकदम सटीक बैठती है। झोपड़ी में जिंदगी बिताने वाली मोनालिसा ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन वो फिल्मी दुनिया में कदम रखेगी। लेकिन ऐसा हो चुका है। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर करती रहती है। अब हाल ही में उन्होंने लिपसिंक करते एक वीडियो शेयर किया है जिस पर नेटिजंस दिल हार बैठे हैं।
चर्चा में बने रहने के लिए मोनालिसा आए दिन अपनी एक्टिंग, लिप्सिंक और डांस के रील शेयर करती रहती हैं। रील बनाते हुए वो अपनी एक्टिंग पर काम कर रही हैं। उन्हें अक्सर पुराने गानों पर रील बनाते देखा गया है। इस बार भी उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'लव' के गाने 'साथिया ये तूने क्या किया' पर रील बनाई है जो खूब वायरल हो रही है।
मोनालिसा से एक्सप्रेशन से बिखेरा जलवा
इस रील में मोनालिसा ने ब्लैक सूट पहना और अपने बालों को खुला रखा है। वो 'साथिया ये तूने क्या किया' गाने के लिरिक्स पर लिप्सिंक (Monalisa Reel) कर रही हैं। इसमें मोनालिसा अपनी आंखों और एक्सप्रेशन से जलवा बिखेरने का काम करती दिख रही है। सोशल मीडिया पर उनका जलवा इस कदर है कि वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार है।
नेटिजंस ने वीडियो पर लुटाया ढेरों प्यार
खबर लिखे जाने तक वीडियो को बड़ी संख्या में देखा गया है और इसे डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'सुपरस्टार मेरी बहन मोनालिसा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक्सप्रेशन अच्छे हैं।' वही तमाम यूजर्स ने इमोजी के साथ रिएक्ट किया। किसी ने हार्ट, किसी ने फायर तो किसी ने क्लैपिंग वाली इमोजी के साथ मोनालिसा के टैलेंट को एप्रिशिएट किया।
Advertisement
'साथिया ये तूने क्या किया'
1991 में रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'लव' (Love) भले ही फ्लॉप गई थी लेकिन इसका गाना 'साथिया ये तूने क्या किया' (Saathiya Tune Kya Kiya) जबरदस्त हिट हुआ था। इसे सुब्रमण्यम और चित्रा ने अपनी आवाज दी थी, जबकि इसके बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे।
माला बेचने वाली मोनालिसा कैसे हुई फेमस?
मोनालिसा महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में माला बेचकर चर्चा में आई थीं। उनकी कत्थई आंखों ने हर किसी का ध्यान खींचा। महाकुंभ पहुंचे लोगों ने उनकी रील और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए। इस दौरान उन्हें लेकर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई।
Advertisement
बॉलीवुड के बाद मिली साउथ फिल्म
हालांकि इंटरनेट सेंसेशन बनने के बाद रातोंरात उनकी किस्मत चमकी। निर्देशक सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने उन्हें अपकमिंग फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' (The Diary of Manipur) ऑफर किया।
इसके अलावा उन्होंने मलयालम सिनेमा (Malyalam Cinema) भी एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। मोनालिसा (Monalisa) 'नागम्मा' नाम की फिल्म से साउथ इंडस्ट्री (South Industry) में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर कैलाश लीड रोल में होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग सितंबर के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 September 2025 at 23:40 IST