अपडेटेड 28 November 2025 at 19:25 IST

लाल-नीली बत्ती लगी कार से चाय बेचने पहुंचा जोकर चाय वाला, फूलों की माला पहनाकर और बुके देकर हुआ स्वागत, अब ढूंढ रही पुलिस- Video

लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद इलाके में एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक चाय विक्रेता ने सरकारी विभाग की नीली-लाल बत्ती लगी गाड़ी से उतरकर ऐसा ड्रामा किया मानो कोई बड़ा अधिकारी हो। पुलिस अब वीडियो के आधार पर गाड़ी और चायवाले की तलाश में जुटी है।

Follow : Google News Icon  

Lucknow Viral News : लखनऊ की सड़कों पर रोजमर्रा की जिंदगी में कई अनोखी घटनाएं घटती रहती हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी वीडियो सामने आ जाती हैं जो वायरल हो जाती हैं और चर्चा का विषय बन जाती हैं। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद इलाके का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक चाय वाला नीली-लाल बत्ती लगी कार से अपना भौकाल जमा रहा है।

चाय वाले का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नीली-लाल बत्ती लगी गाड़ी रुकते ही जोकर चायवाला दरवाजा खोलकर बाहर निकलता है। उसका अंदाजा किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी या सरकारी अफसर जैसा है। उसके साथ कार से एक दूसरा आदमी भी निकलता है। वहां पहले से इंतजार कर रहे लोग दोनों का फूलों की माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत करते हैं। लखनऊ में लोग इसे जोकर चायवाला के नाम से जानते हैं, जिसका नाम मोहम्मद आसिफ है।

चर्चा में चाय वाले का स्वैग

वायरल वीडियो में कार जैसे ही रुकती है चाय वाला हाथ हिलाकर आसपास के लोगों को सलाम करता हुआ दुकान की ओर बढ़ता है। लोग उसका स्वागत करते हैं और वो बेधड़क चाय बेचने लगता है। वीडियो में उसका यह स्टाइल चर्चा का विषय बन गया है। इस चाय वाले का स्वैग और ड्रेस कोड भी अनोखा है। उसका चटकीले रंग का वास्कट पहने और चेहरे पर मास्क लगाकर काम करना लोगों को आकर्षित करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चायवाला अक्सर इस इलाके में घूमता है, लेकिन इस बार का यह शो ऑफ कुछ ज्यादा ही खटक गया।

पुलिस ने शुरू की तलाश

नीली-लाल बत्ती लगी कार का वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आ गई है। अब पुलिस वीडियो के आधार पर गाड़ी की पहचान और चायवाले की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि यदि सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग साबित हुआ, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: बिकरू कांड की आरोपी मनु पांडे ने कोर्ट में किया सरेंडर, ढाई साल से फरार चल रही थी; विकास दुबे से है कनेक्शन
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 November 2025 at 19:25 IST