अपडेटेड 7 June 2025 at 23:23 IST
VIDEO: बकरीद पर वायरल हुआ बकरे का प्रेम, मालिक से बिछड़ते समय छलक पड़े आंसू, गले मिल कर रोए दोनों
बकरीद पर बकरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाजार में बकरा मालिक के गले लग कर रो रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

VIRAL VIDEO: देशभर में बकरीद का त्योहार खुशी और शांति के साथ मनाया गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बकरे का वीडियो वायरल हो गया जो बिक्री के लिए लाया गया था।
वीडियो दिल्ली के मंगोलपुरी का बताया जा रहा है जिसमें बकरीद के त्योहार से पहले बिक्री के लिए लाया गया एक बकरा भावुक हो गया और अपने मालिक को कसकर गले लगा लिया, मानो उसे लग रहा हो कि अब उसे अलग किया जा रहा है। इस मार्मिक पल ने बकरे और उसके मालिक दोनों की आंखों में आंसू ला दिए, जो उनके बीच के गहरे रिश्ते को दर्शाता है।
मालिक से बिछड़ने पर गले लग कर रोया बकरा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बाजार में एक बकरे का मालिक उसे बेचने के लिए लाया है। उसके आस-पास कई लोग खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, उनमें से एक शख्स से बकरे को खरीद लिया। जैसे ही बकरे के मालिक ने उसे खरीदने वाले को सौंपा, बकरा अपने मालिक के गले लगकर रोने लगा। बकरे को रोता देख उसका मालिक भी रोने लगा। सोशल मीडिया पर बकरे और उसके मालिक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो को देखकर जानवर के अंदर के प्रेम को साफ देखा जा सकता है। मालिक के प्रति वफादारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोर रहा है। वहीं कुछ यूजर्स बकरे के मालिक को भी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अगर इतना ही प्रेम था तो बेचने ही क्यों आए।"
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 June 2025 at 23:23 IST