अपडेटेड 7 June 2025 at 14:20 IST
Viral Video: रात में शेर और शेरनियों के जंगल में घूमने की बात से तो आप सभी वाकिफ होंगे। अगर यही गली-चौराहे पर घूमने निकल पड़े तो आपका क्या हाल होगा? ये सवाल इसलिए क्योंकि इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शेरनी देर रात सड़कों पर टहलने निकल पड़ी। आमतौर पर शेरनी को सामने देख लोगों की रूह कांप जाती है। लेकिन यहां एक शख्स निडर होकर सोया रहा। इस क्लिप ने देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए।
सड़क किनारे एक शख्स इस कदर घोड़े बेचकर सोता दिखा कि उसे किसी चीज का होश ही नहीं था। इसका भी नहीं कि उसके अगल-बगल शेरनी घूम रही है। मजाल है कि शख्स टस से मस भी हुआ हो। नतीजन जो हुआ उसे देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक फुटपाथ पर अपनी दरी बिछाए और चादर ओढ़कर सो रहा है। उसके पास चादर भी है। लेकिन शायद नींद में वो उसपर से हट गई है। कुछ देर में वहां से शेरनी गुजरती है। वो उसे पास जाकर कई बार सूंघती है। इतना सब होने के बाद भी युवक कुंभकरण की नींद सोता रहा। ऐसा भी देखा जा सकता है कि युवक हिलता-डुलता भी नहीं है। शायद यही वो चीज रही जिसकी वजह से उसकी जान बच गई।
लगभग 1 मिनट 9 सेकंड की इस क्लिप को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक 704.9K लोगों ने देखा है। वहीं कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार है। कुछ लोगों ने इस वीडियो को AI जेनरेटेड तो कुछ ने इसे गुजरात का बताया। एक यूजर ने लिखा, 'क्या ये AI जेनरेटेड है?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भारत में शेर सिर्फ गुजरात में ही पाए जाते हैं। लेकिन साइन बोर्ड और उनकी स्टाइलिंग से यह नहीं पता चलता कि यह गुजरात है। अजीब बात है!' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बहुत स्पष्ट है कि यह AI जेनरेटेड है, सोते हुए आदमी और जानवर की हरकतों पर भी ध्यान दें। इसके अलावा मादा शेर झुंड में शिकार करती हैं और घूमती हैं, इस तरह अकेले नहीं, अत्यंत दुर्लभ… मैं इसकी पहचान नहीं कर पा रहा हूं, जब तक कि कोई स्पष्ट न करे, मैं मान रहा हूं कि ये लापरवाह AI की उत्पन्न बकवास चीज है…।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह गुजरात है। जैनियों का राज्य। अहिंसा परमो धर्म। अहिंसा पहला सिद्धांत है। हो सकता है कि वहां शेर भी जैन हों।'एक ने लिखा, 'कहानी का नैतिक है कि इतनी मेहनत करो कि तुम ऐसे सो सको जैसे कि तुम मरे हुए हो।' वहीं कुछ ने कहा कि 'पीकर सो गया हो।'
खैर, इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। हर कोई इस क्लिप को देखकर स्तब्ध है। इस वायरल वीडियो की सच्चाई का दावा नहीं किया जा सकता है।
पब्लिश्ड 7 June 2025 at 14:20 IST