sb.scorecardresearch

Published 22:19 IST, August 28th 2024

VIRAL VIDEO: बच्ची ने बुलाया फिर डॉल्फिन पूंछ पर बैठकर करने लगी अठखेलियां, पहले मुस्कुराई और फिर...

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर बच्ची और डॉल्फिन का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Dolphin Viral Video
Dolphin Viral Video | Image: Insta/trending__american

VIRAL VIDEO: बचपन की खूबसूरत यादों को ताजा करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्ची डॉल्फिन के साथ मस्ती करती हुई देखी जा सकती है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची एक्वा जू में एक डॉल्फिन को बुलाती है, जिससे वो तुरंत उसके पास आ जाती है और मुंह बनाने लगती है। इससे बच्ची की खुशी की ठिकाना नहीं रहता। वो खूब उछलती है, हंसती है और डॉल्फिन के साथ खेलती रहती है।

वीडियो में खूबसूरत मोमेंट कैद

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची डॉल्फिन को आवाज लगाती है और हाथों से इशारे करके बुलाती है। इसपर डॉल्फिन पूंछ लचका-लचकाकर उसके पास पहुंच जाती है। इस दौरान बच्ची वॉटर एक्वेरियम के बाहर खड़ी रहती है और डॉल्फिन उस एक्वेरियम से आकर चिपक जाती है। ऐसा महसूस होता है जैसे डॉल्फिन को भी बच्ची के साथ खेलने में खूब आनंद आ रहा है।

इसके बाद बच्ची डॉल्फिन से बातें करने की कोशिश करती है। कभी वो बैठ जाती है तो कभी झटके से खड़े हो जाती है। फिर जोर-जोर से हंसने लगती है। डॉल्फिन अपनी पूंछ लहराती है और एकटक निगाह से बच्ची को देखती रहती है। इस दौरान वो कई बार अपना मुंह खोलकर कुछ कहने की भी कोशिश करती नजर आती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'मानो वो एक्वागर्ल हो।'

तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे इस बच्ची से जलन हो रही है।

आपको बता दें कि इस वीडियो को एक काफी रोचक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘डॉल्फिन जिस तरह से बच्चे के स्तर तक पहुंचती है वह बहुत मनमोहक है।’ इसके अलावा इस वीडियो पर भी एक सुंदर सी बात लिखी है। इस पर लिखा है- 'डॉल्फिन अपनी पूंछ पर खड़ी होकर बच्ची के साथ मुस्कुरा रही है।'

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से रची जा रही देश को दहलाने की साजिश, ट्रेनों को बनाया जा सकता है निशाना; VIDEO से खुलासा

Updated 22:19 IST, August 28th 2024