अपडेटेड 21 June 2025 at 15:35 IST

Viral Trend: मोबाइल की टॉर्च, कांच का गिलास और हल्दी का कमाल... सोशल मीडिया पर छाया अजीब और दिलचस्प ट्रेंड, क्यों हो रहा वायरल?

Light & Haldi Trend: सोशल मीडिया पर कई लोग इस वक्त 'लाइट और हेल्दी' ट्रेंड को फॉलो कर इस पर जमकर रील बनाते दिख रहे हैं। इंटरनेट पर ट्रेंड इस वक्त छाया हुआ है।

Follow : Google News Icon  
Viral 'Light and Haldi' Trend
Viral 'Light and Haldi' Trend | Image: Instagram

Viral Trend: सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड जन्म लेता है, जो देखते ही देखते लाखों लोगों को अपनी ओर खींचता है। इनमें से कुछ ट्रेंड्स ऐसे होते हैं जो हैरान कर देते हैं, तो कुछ देखने में ही इतने आकर्षक होते हैं कि लोग खुद को उसे दोहराने से रोक नहीं पाते। ऐसा ही एक ट्रेंड इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग 'लाइट और हल्दी' ट्रेंड के नाम से पहचाना जा रहा हैं।

इस ट्रेंड में लोग अंधेरे कमरे में एक साधारण कांच का पानी भरा गिलास लेते हैं और उसे रख देते हैं अपने मोबाइल की टॉर्च लाइट के ऊपर। इसके बाद गिलास में डाली जाती है एक चम्मच हल्दी... फिर शुरू होता है जादू जैसा ऐसा दृश्य, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। गिलास के अंदर हल्दी गिरते ही वह लाइट से टकराकर बेहद ही सुंदर, सुनहरी रोशनी और धुएं जैसा इफेक्ट दे रही है।

लोग क्यों कर रहे इस ट्रेंड को फॉलो? 

ट्रेंड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग तेजी से फॉलो करते हुए इस पर रील बनाते दिख रहे हैं। इसमें किसी तरह के डांस या एक्टिंग स्किल की जरूरत नहीं... बस चाहिए एक मोबाइल, गिलास और थोड़ी-सी हल्दी। यही वजह है कि हर उम्र के लोग इसे अजमाते दिख रहे हैं। वहीं, इसमें कई लोग स्लो मोशन वीडियो या फिर बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़कर इसे और भी क्रिएटिव बना रहे हैं।

वीडियोज को मिल रहे मिलियंस व्यूज

'लाइट और हल्दी' वाले इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक वीडियो sharayu_aniket नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे 1.3 मिलियन व्यूज मिले। वीडियो में एक कपल अपने बच्चे संग ट्रेंड को फॉलो कर वीडियो बनाता दिख रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन का टॉर्च चलाकर उस पर पानी भरा एक ग्लास रखा हुआ है। फिर उन्होंने उसमें थोड़ी ही हल्दी डाली और सामने आया खूबसूरत का दृश्य। ऐसे ही कई लोगों ने इस ट्रेंड के साथ अपनी अपनी वीडियो शेयर की।

Advertisement

वहीं, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो हल्दी में करक्यूमिन नाम का एक ऐसा कंपाउंड होता है, जो रोशनी के संपर्क में आने पर अलग तरीके से रिएक्ट करता है। यही वजह है कि यह ट्रेंड कई लोगों को आकर्षित कर रहा है और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: जब दोस्तों ने दिया धमाकेदार सरप्राइज, तौलिए में दी एक के बाद एक जबरदस्‍त डांस परफॉर्मेंस; दूल्हा-दुल्हन का रिएक्शन वायरल

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 15:35 IST