अपडेटेड 16 April 2025 at 21:12 IST
शर्म-लिहाज छोड़ पब्लिक प्लेस पर कपल ने सारी हदें की पार, स्टेशन पर खुलेआम किया रोमांस; VIDEO हुआ VIRAL
एक कपल पब्लिक प्लेस पर रोमांटिक होता देखा गया। ये कपल सीमाएं लांघते हुए एक-दूजे में इस कदर खोया नजर आया कि इन्हें आस-पास के लोगों का भी लिहाज नहीं रहा।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Couple Romance Video: कपल्स पर रोमांस का खुमार इस कदर चढ़ा हुआ है कि समय तो छोड़ो उन्हें जगह का भी ख्याल नहीं है। पिछले कुछ समय में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से रोमांस के कई वीडियो वायरल हुए हैं। अब दिल्ली मेट्रो के बाद स्टेशन पर एक कपल खुलेआम रोमांस (Couple Romance at Station) करते कैद हो गया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) कर दिया।
हुआ यूं कि एक कपल पब्लिक प्लेस पर रोमांटिक होता देखा गया। ये कपल सीमाएं लांघते हुए एक-दूजे में इस कदर खोया नजर आया कि इन्हें आस-पास के लोगों का भी लिहाज नहीं रहा। स्टेशन पर कई और यात्री भी हैं जिन्हें नजरअंदाज कर कपल सरेआम ‘अश्लील’ हरकत करते कैमरे में कैद हो गया।
पब्लिक प्लेस पर रोमांस में डूबा कपल
वायरल हो रहा वीडियो मुंबई के अंधेरी स्टेशन का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे कपल सरेआम स्टेशन पर रोमांस करने में मशरूफ है। स्टेशन की दीवार से चिपका कपल बाहों में बाहें डालकर, एक-दूसरे की आंखों में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं पर कुछ अन्य यात्री भी हैं जिनके सामने उनका रोमांस जारी है। क्लिप में देखा जा सकता है कि कपल को पब्लिक प्लेस में रोमांस करने पर जरा भी झिझक महसूस नहीं हो रही। यात्रियों की मौजूदगी में कपल अनुचित हरकतें करता दिख रहा है। हालांकि, उनकी इस हरकत से अन्य यात्री जरूर असहज महसूस करते दिखाई दिए।
शर्म-लिहाज छोड़, कपल ने की ऐसी हरकत
वीडियो में आगे देख सकते हैं कि कपल के नजदीक मौजूद एक शख्स अपने फोन में बिजी होने की कोशिश कर रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे कपल की इस हरकत से वह अनकंफर्टेबल है। लेकिन, मजाल है कि इससे कपल को किसी तरह की शर्म-लिहाज महसूस हो रही हो। ये वीडियो पिछले साल का है, लेकिन एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
Advertisement
वीडियो देख भड़के लोग
सरेआम सार्वजनिक जगह पर रोमांस करने को लेकर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में कपल को आड़े हाथों लिया। एक यूजर ने लिखा, 'कहीं भी चालू।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है प्लेटफॉर्म पर भी ट्रेन चलानी पड़ेगी अब।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अंधेरी स्टेशन नहीं ओयो।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'कपल मुंबई को बजार बना देंगे।' एक अन्य यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।'
यह भी पढ़ें: Delhi Metro: जब खचाखच भरी मेट्रो में भजन करने लगी महिलाएं, CISF को देख सिट्टी-पिट्टी हुई गुम, फिर जो हुआ वो VIRAL है
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 21:12 IST