अपडेटेड 21 April 2025 at 18:28 IST
'लालू यादव दिल में बसैले...', शादी समारोह में दूल्हा ने मंच हिला डाला, ऐसे लगाए ठुमके हो गया VIRAL, बेटी रोहिणी ने क्या कहा?
बिहार के कटिहार में हुई शादी में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां दूल्हा लालू यादव का इतना जबरा फैन निकला कि वो अपनी ही शादी में जमकर थिरकने लगा।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Lalu Yadav Fan Video Viral: बिहार के कटिहार में हुई शादी में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां दूल्हा लालू यादव का जबरा फैन निकला। शादी में डीजे पर लालू यादव जिंदाबाद का गाना बजते ही युवक खुद को रोक नहीं पाया और मंच पर ही जमकर ठुमका लगाने लगा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कटिहार की इस शादी समारोह ने राजनीति और जश्न का अनोखा संगम पेश किया। लालू यादव का ‘जबरा फैन’ निकला दूल्हा कोई और नहीं बल्कि राजद के युवा नेता वासुलाल हैं। वासुलाल की शादी में उस वक्त खास नजारा देखने को मिला, जब वो खुद लालू प्रसाद यादव के गाने पर थिरकते नजर आए। दूल्हा बने वासुलाल ने जैसे ही ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के गाने बजते सुने वो खुद पर काबू नहीं रख पाए और मंच पर जोरदार डांस करने लगे। ये नजारा देख शादी में पहुंचे मेहमान भी चौंक गए। इसके बाद तालियों की गूंज से माहौल और खुशनुमा हो गया।
राजनीतिक रंग में रंगी शादी!
जानकारी के अनुसार, आरजेडी से जुड़े युवा नेता वासुलाल की शादी कटिहार जिले में धूमधाम से हो रही थी। ढोल-नगाड़े और डीजे की धुनों के बीच जब अचानक लालू यादव का पॉपुलर गाना बजा, तो माहौल पूरी तरह बदल गया। वासुलाल ने शादी के रस्मों की शुरुआत से पहले स्टेज पर चढ़कर खूब ठुमके लगाए। उनके इस अंदाज ने न सिर्फ महफिल में जान डाल दी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा दिया। वीडियो वायरल हो चुका है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
'लालू जी हमारे लिए एक प्रेरणा'
इस खास मौके पर वासुलाल ने मीडिया से बाचतीत में कहा, 'मैं बचपन से ही लालू यादव का बड़ा फैन रहा हूं। वो मेरे लिए सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि प्रेरणा का स्रोत हैं। ऐसे में जब शादी में उनका गाना बजा तो भावनाएं उमड़ पड़ीं। मैं खुद को नाचने से रोक नहीं सका। ये पल मेरे जीवन का सबसे यादगार क्षण बन गया है।'
Advertisement
रोहिणी आचार्य ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'लालू जी लोगों के दिलों में, भावनाओं-विचारों में बसते हैं , लालू जी के लिए दीवानगी की हद तक लोगों में प्यार-मान व सम्मान की वजह से ही लालू जी के सामने दूसरे बौने दिखते हैं।'
लालू यादव की सेहत को समर्थक चिंतित
वहीं दूसरी ओर, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है। इस बात को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और उनके चाहने वाले चिंतित हैं। वासुलाल ने भी लालू जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा, 'हम सभी दिल से उनके लिए दुआ कर रहे हैं। उम्मीद है कि वे जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटेंगे और हमें अपना मार्गदर्शन फिर से देंगे।'
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 11:36 IST